जयपुर.देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दूसरा चरण चल रहा है. ऐसे में निगम के अधिकारी भी अब सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय हुए हैं. निगम की ओर से हर 2 वार्ड पर एक अधिकारी को तैनात किया गया है. जो फील्ड में जाकर सफाई को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और रोड साइड कचरा डिपो का निरीक्षण कर रहे हैं. निगमायुक्त से लेकर जोन उपायुक्त, स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त, सतर्कता शाखा के अधिकारी, कार्मिक शाखा के उपायुक्त भी वार्डों का जायजा ले रहे हैं.
सुबह के समय तकरीबन 2 से 4 घंटे हर अधिकारी क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ वार्डों का दौरा कर रहे है. इस दौरान अब तक तकरीबन 700 सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले. जिन पर सख्त कार्रवाई की बात की जा रही है. इस संबंध में अतिरिक्त कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता से जुड़े हुए जितने भी पहलू हैं. उन पर निगम काम कर रहा है.