राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए शहर की सड़कों पर दौड़ लगा रहे अधिकारी

सफाई व्यवस्था को देखने के लिए नगर निगम के अधिकारी शहर की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं. निगम के 49 अधिकारी शहर के सभी 91 वार्डों का दौरा कर, जहां दिक्कत मिली वहां जिम्मेदारों को लताड़ते हुए दिखें तो जहां सफाई व्यवस्था ठीक मिली वहां कर्मचारियों की पीठ भी थपथपा रहे थे.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:03 AM IST

jaipur news, jaipur corporation commissioner, jaipur cleanliness survey, jaipur cleaning system, jaipur municipal corporation, जयपुर निगमायुक्त, जयपुर समाचार, जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण, जयपुर नगर निगम, जयपुर सफाई व्यवस्था

जयपुर.देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दूसरा चरण चल रहा है. ऐसे में निगम के अधिकारी भी अब सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय हुए हैं. निगम की ओर से हर 2 वार्ड पर एक अधिकारी को तैनात किया गया है. जो फील्ड में जाकर सफाई को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और रोड साइड कचरा डिपो का निरीक्षण कर रहे हैं. निगमायुक्त से लेकर जोन उपायुक्त, स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त, सतर्कता शाखा के अधिकारी, कार्मिक शाखा के उपायुक्त भी वार्डों का जायजा ले रहे हैं.

जयपुर नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर दिखें सक्रिय

सुबह के समय तकरीबन 2 से 4 घंटे हर अधिकारी क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ वार्डों का दौरा कर रहे है. इस दौरान अब तक तकरीबन 700 सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले. जिन पर सख्त कार्रवाई की बात की जा रही है. इस संबंध में अतिरिक्त कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता से जुड़े हुए जितने भी पहलू हैं. उन पर निगम काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- बेटी की अकाल मृत्यु को लेकर दर-दर भटकता एक पिता...प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

डोर-टू-डोर कलेक्शन में जो भी खामी है. हर एक को एड्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. सफाई कर्मचारियों की बीट प्रणाली को लेकर उनकी उपस्थिति को भी जांचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में सघन मॉनिटरिंग करके शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details