राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः ब्लाॅक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को टिड्डी नियंत्रण की ट्रेनिंग देंगे मास्टर ट्रेनर्स, 15 जून से लगेंगे शिविर - rajasthan news

जयपुर जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जायेंगे. इन कैंपस में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बने ब्लाॅक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर 15 से 24 जून तक लगाए जाएंगे.

टिड्डी नियंत्रण शिविर  टिड्डी नियंत्रण के लिए ट्रेनिंग कैंप  टिड्डी नियंत्रण के उपाय  टिड्डी अटैक  राजस्थान में टिड्डी  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  टिड्डी नियंत्रण  locust control  locust control training camps  Grasshopper control measures  locust attack  rajasthan news  jaipur news
टिड्डी नियंत्रण के लिए ब्लाॅक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

By

Published : Jun 10, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर.जिले में टिड्डी दल के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबन्धन के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे. प्रशिक्षण शिविर 15 से 24 जून तक लगाए जाएंगे. इन प्रशिक्षण शिविरों में मास्टर्स ट्रेनर्स टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बने ब्लाॅक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने बताया कि ये सभी अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जनप्रतिनिधियों, किसानों को टिड्डी नियंत्रण के बारे में जानकारी देंगे और इसके टिड्डियों प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी. मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. ताकि जिले में टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके.

जिला कलेक्टर ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लाॅक लेवल समिति में पंचायत समिति प्रधान, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि (वि.), कृषि अधिकारी, ब्लाॅक सीएमचएओ, पशु चिकित्सक, समस्त सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान विभाग के प्रतिनिधि एवं वन विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं.

कब और कहां दिया जाएगा प्रशिक्षण ?

निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार यह प्रशिक्षण 15 जून को झोटवाड़ा, सांगानेर, शाहपुरा, 16 जून को सांभर, चाकसू, जमवारामगढ़, 17 जून को जालसू, फागी एवं विराटनगर, 22 जून को गोविन्दगढ़, बस्सी एवं कोटपूतली, 23 जून को आमेर एवं पावटा, 24 जून को दूदू में आयोजित किए जाएंगे.

प्रशिक्षण कौन-कौन देगा ?

उप निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद जयपुर बी.आर.कड़वा ने बताया कि इन शिविरों में जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डाॅ.बी.एल.जाट, कृषि महाविद्यालय जोबनेर के निदेशक (विस्तार) डाॅ.बी.एल.ककरालिया, प्रोफसर एवं अध्यक्ष कीट विभाग डाॅ.के.सी.कुमावत, केवीके टाकरडा चौमू के प्रभारी डाॅ.शैतान सिंह राठौड़, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कीट विज्ञान, रारी ( राजस्थान एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट) दुर्गापुरा डाॅ.अर्जुन सिंह बलोदा मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details