जयपुर.जिले में टिड्डी दल के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबन्धन के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे. प्रशिक्षण शिविर 15 से 24 जून तक लगाए जाएंगे. इन प्रशिक्षण शिविरों में मास्टर्स ट्रेनर्स टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बने ब्लाॅक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने बताया कि ये सभी अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जनप्रतिनिधियों, किसानों को टिड्डी नियंत्रण के बारे में जानकारी देंगे और इसके टिड्डियों प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी. मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. ताकि जिले में टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके.
जिला कलेक्टर ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लाॅक लेवल समिति में पंचायत समिति प्रधान, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि (वि.), कृषि अधिकारी, ब्लाॅक सीएमचएओ, पशु चिकित्सक, समस्त सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान विभाग के प्रतिनिधि एवं वन विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं.