जयपुर.राजधानी में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू करने के लिए स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. शहर के चार दिवारी एरिया में चौगान स्टेडियम, आतिश मार्केट और अनाज मंडी पर ये पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं. लेकिन, 2 साल बीत जाने के बाद भी ये पार्किंग प्रोजेक्ट्स अब तक पूरे नहीं हो सके हैं.
बता दें, सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो, जाम से राहत मिले और पार्किंग की समस्या हल हो, इसे लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नए स्मार्ट पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं. शहर के चार दिवारी क्षेत्र के बाजारों में स्मार्ट रोड का काम चल रहा है. इसी क्रम में स्मार्ट रोड के नजदीक तीन जगहों पर स्मार्ट पार्किंग भी बनाई जा रही है. आतिश मार्केट, चौगान स्टेडियम और चांदपोल अनाज मंडी में स्मार्ट पार्किंग का काम चल रहा है. हालांकि, 2 साल बीत जाने के बाद भी ये पार्किंग स्थल अपने अंतिम रूप में नहीं आ सके हैं.
राजधानी में स्मार्ट पार्किंग स्थल का अधिकारी उड़ा रहे मखौल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सीईओ आलोक रंजन ने बताया कि जयपुर टूरिस्ट सिटी है लेकिन, ट्रैफिक की वजह से टूरिस्ट यहां कम समय बिताते हैं. शहर में मोटराइज्ड ट्रैफिक कम हो इसके लिए फिलहाल आतिश मार्केट, चौगान स्टेडियम और अनाज मंडी में पार्किंग डेवलप की जा रही है. जहां पर करीब 300 से 350 गाड़ी खड़ी हो सकेंगी. इसके अलावा गोविंद देव जी मंदिर के पास भी पार्किंग स्थल के लिए जगह सर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोड पर लगने वाली गाड़ियां पार्किंग में लगेंगी. जिससे रोड भी खुल सकेंगे. हालांकि, प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार को लेकर सीईओ कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए.
बहरहाल, स्मार्ट पार्किंग शुरू होने के बाद त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार और चांदपोल बाजार में लगने वाले जाम और पार्किंग की समस्या भी हल होगी. लेकिन, 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अब तक इस काम को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है जरूरत है इस काम को तेजी से पूरा किया जाए.