राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

राजधानी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में रविवार रात को एक महिला नर्स से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला नर्स के शोर मचाने पर मेल आरोपी मेल नर्स मौके से भाग गया. आज जवाहर सर्किल थाने में इसे लेकर मामला दर्ज हुआ है

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 11:23 AM IST

Updated : May 15, 2023, 4:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोप साथी मेल नर्स पर ही लगा है. इस घटना के बाद वो फरार है. महिला नर्स का आरोप है कि मेल नर्स ने उसे जबरदस्ती गोद में बिठाया और अश्लील हरकतें की. उसके शोर मचाने पर स्टाफ के अन्य लोग वहां आए. उससे पहले आरोपी मेल नर्स वहां से भाग खड़ा हुआ. अब महिला नर्स की शिकायत पर मेल नर्स के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज किया गया है.

जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल में काम करने वाली एक महिला नर्स ने अपने साथी मेल नर्स धीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रविवार रात को करीब 1:30 बजे वह ड्यूटी पर थी. उसे अकेला देखकर मेल नर्स धीरज उसके पास आया और जबरन उसे गोद में बिठा लिया. उसके विरोध करने पर वो उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इससे वो (महिला नर्स) घबराकर शोर मचाने लगी. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी मेल नर्स धीरज मौके से भाग खड़ा हुआ. महिला नर्स के चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल में तैनात अन्य स्टाफकर्मी भी मौके पर पहुंच गए.

आरोपी की जानकारी जुटा रही पुलिस
थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी का कहना है कि महिला नर्स की शिकायत पर आज सोमवार को मेल नर्स धीरज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अस्पताल प्रशासन से आरोपी की जानकारी ली जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार करने का उन्होंने दावा किया है. जांच करने पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर साक्ष्य जुटा रही है.

पढ़ेंNasir-Junaid Murder Case : 15 घंटे बाद भी मोबाइल टावर से नहीं उतरा व्यक्ति, पूरी रात गांव में मौजूद रहा प्रशासन

जांच में करेंगे पुलिस को सहयोग: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल ने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी हाल ही में मिली है. हमारी तरफ से किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है. हम स्थानीय अधिकारियों को आगे की जांच के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहेंगे और जल्द ही इसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : May 15, 2023, 4:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details