राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023 का नोटिफिकेशन जारी, जनवरी और अप्रैल में होगी परीक्षा - Rajasthan hindi news

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) की परीक्षा तिथि की घोषणा (JEE MAIN 2023 notification released) कर दी गई है. यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में दो सेशन में आयोजित होगी. इसका पहला सेशन 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए 13 भाषाओं में यह परीक्षा 7 दिन आयोजित की जाएगी.

JEE MAIN 2023 का नोटिफिकेशन जारी
JEE MAIN 2023 का नोटिफिकेशन जारी

By

Published : Dec 15, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 7:38 AM IST

कोटा.लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज समाप्त हो गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आखिर देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) की तिथि की घोषणा कर (JEE MAIN 2023 notification released) दी है. यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल दो सेशन में इस बार आयोजित होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 15 दिसंबर से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

इसके साथ ही 12 जनवरी रात 9:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा. 12 जनवरी को रात 11:50 तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करा सकेगा. इसके साथ ही एग्जाम 24 से 31 जनवरी के बीच 7 दिन एक्जाम आयोजित होगा. इसमें 26 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर परीक्षा नहीं होगी. सेशन 2 की आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के मध्य होगी. इसमें 6 से 12 अप्रैल तक लगातार आयोजित होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर 13 लैंग्वेज में आयोजित होगी. जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़ीसा, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है. जिसमें दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे परीक्षा आयोजित होगी. बीते साल जेईई मेन 2022 परीक्षा में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.

पढ़ें- NEET UG 2023: 7 मई को ऑफलाइन होगी परीक्षा, जनवरी-फरवरी में शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

देश विदेश के 424 केंद्रों पर होगी परीक्षा :निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के दोनों सेशन की परीक्षा 424 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें देश के 399 परीक्षा शहरों व विदेश के 25 है. राजस्थान में इस परीक्षा के लिए 17 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें अजमेर, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर शामिल है.

200 रुपए बढ़ गई एक्जाम फीस : नोटिफिकेशन के अनुसार JEE MAIN 2023 परीक्षा के लिए ली जा रही आवेदन शुल्क में इस वर्ष बढ़ोतरी की गई है. इस वर्ष सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के छात्रों के लिए एक हजार रुपए व छात्राओं के लिए 800 रुपए, एससी-एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 500 रुपए शुल्क रखा गया है, जबकि गत वर्ष तक यह शुल्क अधिकतम 600 रुपए और आरक्षित वर्ग व छात्राओं के लिए 300 रुपए तक होता था. विदेश से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 5 हजार रुपए रखा गया है. यह शुल्क एक सेशन के लिए है.

लगातार तीसरे साल बोर्ड पात्रता में रियायत : निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन एग्जाम एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई में प्रवेश के लिए इस वर्ष भी बोर्ड पात्रता में रियायत दी गई है. इस वर्ष भी 12वीं पास विद्यार्थियों को एनआईटी व ट्रिपलआईटी में जेईई-मेन की रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह बोर्ड पात्रता में रियायत गत तीन वर्षों से कोरोना के चलते दी जा रही थी.

90 में से करने होंगे 75 प्रश्न, बी पार्ट में 10 में से 5 : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल की तरह बीटेक के लिए 90 प्रश्न एग्जाम में पूछे जाएंगे. इसमें प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के 20-20 प्रश्न एमसीक्यू होंगे. सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड पूछे जाएंगे. सेक्शन बी में 10 में से कोई 5 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे. इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे. सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को 4 अंक व गलत उत्तर देने पर 1 अंक की ऋणात्मक मार्किंग होगी. ऐसे में प्रश्नपत्र का पूर्णांक 300 अंक होगा.

जनवरी अटेंप्ट की डेट-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक
  • एग्जाम सिटी की घोषणा - जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह
  • एडमिट कार्ड जारी- जनवरी 2023 में तीसरे सप्ताह में
  • परीक्षा तिथियां - 24, 25, 27, 28, 29, 30 व 31 जनवरी 2023
  • रिजर्व डेट - 1 से 3 फरवरी

अप्रैल अटेंप्ट की डेट-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 7 फरवरी से 7 मार्च 2023 तक
  • एक्जाम सिटी की घोषणा - मार्च के अंतिम सप्ताह में
  • एडमिट कार्ड जारी- अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में
  • परीक्षा डेट - 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लगातार
  • रिजर्व डेट - 13 से 15 अप्रैल
Last Updated : Dec 16, 2022, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details