झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी जयपुर.शहर की सबसे बड़ी विधानसभा सीट झोटवाड़ा से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए अभिषेक चौधरी ने कहा कि वो युवाओं के मुद्दों और उनके भविष्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे. कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की, जिसमें अभिषेक चौधरी को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया. यहां से वर्तमान में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया विधायक हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अंतिम समय में अभिषेक चौधरी को यहां से टिकट दिया गया. अब यहां अभिषेक का मुकाबला भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से होगा.
भाजपा से मुकाबले पर कही ये बड़ी बात :वहीं, अभिषेक चौधरी ने कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र युवाओं और नौजवानों से भरा हुआ है. वो युवाओं के मुद्दों और उनके भविष्य को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर अपने प्रदेश और देश के भविष्य का सही निर्माण कर सकते हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुकाबला के सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्र नेता हैं और अब तक रोमांच के साथ राजनीति करते आए हैं. आगे भी इसी रोमांच के साथ राजनीति करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें -धौलपुर की चार विधानसभा सीटों से 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जानें कहां किसके बीच है मुकाबला
भाजपा के पास गहलोत की योजनाओं का कोई जवाब नहीं :उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को भी वे जनता के बीच लेकर जाएंगे. प्रदेश की गहलोत सरकार की योजनाओं की चर्चा आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. भाजपा नेताओं और केंद्र में बैठी मोदी सरकार के पास गहलोत सरकार की योजनाओं का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे भी अब गारंटी दे रहे हैं. गहलोत ने चिरंजीवी योजना में दुर्घटना बीमा कर हर एक व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी दी है. वे राइट टू हेल्थ बिल लेकर आए और निशुल्क खाद्य सामग्री बांटी. चौधरी ने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
नफरत के बाजार में खोली मोहब्बत की दुकान :दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार अमीन कागजी ने किशनपोल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. वे तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जिससे यहां व्यापार और सौहार्द दोनों ही बढ़े हैं. लोगों का जीवन सुधरा है. किशनपोल की जनता उनसे बहुत प्यार करती है. आगे उन्होंने कहा कि चंद्र मनोहर बटवाड़ा एक नया चेहरा है और चुनाव के दौरान अगर वे कोई बातें कहेंगे उनका पूरा जवाब दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला, भाजपा के अपनों ने दिखाई बगावत
11 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य :राजथान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. वहीं, कुचामन में कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें निर्दलीय भी शामिल रहे. प्रत्याशियों में सबसे पहले भाजपा से विजय सिंह चौधरी, कांग्रेस से महेंद्र चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. उसके बाद आप प्रत्याशी गजेंद्र सिंह कुकनवाली, राष्ट्रीय जनमण्डल से गोबिंद कुमावत, निर्दलीय अमर सिंह, निर्दलीय सुनीता चौधरी और सविता चौधरी के अलावा आरएलपी से नवीन कुमार जैन, राष्ट्रीय समाजवादी आजाद पार्टी से गोविंद मेघवाल, कम्युनिस्ट पार्टी से कानाराम बिजारणियां और निर्दलीय रवि मेघवाल ने नामांकन भरा.