जयपुर.बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से जयपुर में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें बारिश के बीच भी छात्रों ने शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई. इस मैराथन को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया. ये मैराथन राजस्थान विश्वविद्यालय से अल्बर्ट हॉल होते हुए दोबारा विश्वविद्यालय पर ही संपन्न हुई.
एनएसयूआई और विश्वविद्यालय के छात्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रन फॉर मैराथन में शामिल हुए. बारिश के दौरान भी ये मैराथन जारी रहा. जिसमें छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मैराथन में अव्वल स्थानों पर रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित करने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये यूथ का कार्यक्रम है, उन्हें आगे आना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, युवाओं को चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. वो स्वयं भी इसी राजस्थान विश्वविद्यालय से निकले हैं. यहां से ही निकलकर वो विधायक और मंत्री बने. इससे सीख लेकर छात्र आगे आएंगे और सक्रिय राजनीति से जुड़ेंगे.