राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: एनएसयूआई ने की सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग, विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल के दौरान सभी शिक्षण संस्थान बन्द हैं. ऐसे में एनएसयूआई ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन दिया है.

एनएसयूआई , राजस्थान की ताजा खबर , जयपुर की ताजा खबर , rajasthan university
सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 15, 2021, 6:33 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के चलते जहां प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद हैं तो वहीं कॉलेज (College) और विश्वविद्यालय (University)की परीक्षाओं को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है. इसी बीच छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.


एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना है कि कोरोना संकट की दूसरी लहर के चलते अधिकांश सेमेस्टर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अपना फॉर्म नहीं भर पाए. ऐसे में अब संगठन द्वारा मांग की गई है कि सेमेस्टर परीक्षा सहित जिन परीक्षाओं के फॉर्म लॉकडाउन से पहले भरे जा रहे थे उन परीक्षाओं के फॉर्म के लिए विद्यार्थियों को एक मौका दिया जाए.

पढे़ं:Rajasthan Weather Today : मौसम का मिजाज बदलने से 5 दिनों में बारिश की संभावना, जानें कब आ रहा मानसून

बता दें कि बिना विलंब शुल्क सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए 1 से 7 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. जबकि 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 8 से 11 अप्रैल तक और 500 रुपए विलंब शुल्क फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 से 15 अप्रैल रखी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details