जयपुर. कोरोना संकट के चलते जहां प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद हैं तो वहीं कॉलेज (College) और विश्वविद्यालय (University)की परीक्षाओं को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है. इसी बीच छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना है कि कोरोना संकट की दूसरी लहर के चलते अधिकांश सेमेस्टर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अपना फॉर्म नहीं भर पाए. ऐसे में अब संगठन द्वारा मांग की गई है कि सेमेस्टर परीक्षा सहित जिन परीक्षाओं के फॉर्म लॉकडाउन से पहले भरे जा रहे थे उन परीक्षाओं के फॉर्म के लिए विद्यार्थियों को एक मौका दिया जाए.