जयपुर.चुनावी वर्ष में प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए संभाग और जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू ने 9 संभाग प्रभारी और 25 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं. इनकी जिम्मेदारी मेंबरशिप बढ़ाने और महाविद्यालय स्तर पर टिकट बांटने की रहेगी.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में बीते दिनों 3 साल बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई. एनएसयूआई ने प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव बनाते समय हर जाति और वर्ग को साधने की कोशिश की गई थी. अब कार्यकारिणी के इन नए पदाधिकारियों को संभाग और जिले का प्रभारी भी बनाया गया है. जयपुर संभाग की जिम्मेदारी राहुल भाकर को दी गई है, जबकि अजमेर और सीकर संभाग के साथ प्रदेश के सभी प्रबंध और तकनीकी महाविद्यालय-विश्वविद्यालय का प्रभारी महावीर गुर्जर को बनाया गया है.
इसी तरह प्रदेश के सभी महिला महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ उदयपुर संभाग की जिम्मेदारी रितु बराला को सौंपी गई है. इसके अलावा मोहित नायक को बांसवाड़ा संभाग, कांता ग्वाला को जोधपुर संभाग, बबलू सोलंकी को पाली संभाग, जितेंद्र मीणा को भरतपुर संभाग, धर्मवीर सिंह को बीकानेर संभाग और भावेश पुरोहित को कोटा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही 25 जिला प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. इनमें से कुछ को दो या उससे ज्यादा जिलों की कमान भी सौंपी गई है.