जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के दौरान टिकट कटने के बाद से ही एनएसयूआई और एबीवीपी लगातार अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जारी है. जिसे लेकर शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर एबीवीपी और एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया.
छात्र संगठनो का धरना प्रदर्शन राजस्थान विश्वविद्यालय में गाड़ी के प्रवेश को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पूनिया ने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंदर चुनाव के दौरान बाहरी वाहनों के प्रवेश वर्जित होते हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते एबीवीपी के वाहन अंदर जा रहे हैं.
पढ़ें-कोटा: सरकारी अध्यापक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक
साथ ही उन्होंने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी नगर थाने के एक पुलिस कर्मी के द्वारा एनएसयूआई को टारगेट बनाकर उनके साथियों को थाने में बंद किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. साथ ही पूनिया ने एबीवीपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी के छात्र 365 दिन विश्वविद्यालय से दूर रहते हैं लेकिन चुनावी माहौल के दौरान यूनिवर्सिटी आना शुरू कर देते हैं.
वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमित बड़बड़वाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन शांति से चुनाव कराने में लगा हुआ है लेकिन एनएसयूआई के छात्र नेता अपनी हार के डर से पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. अमित ने एनएसयूआई के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनएसयूआई के नेता पुलिस प्रशासन को एजुकेशन मिनिस्टर से फोन करवा कर अपनी गाड़ियां अंदर लाते हैं जिसमें दारू की बोतले होती है. जिससे विश्वविद्यालय का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है.