जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. जिसके चलते यात्रियों के आने-जाने के लिए वाहनों को बेहतर तरीके से मैनेज करना काफी मुश्किल होता है. अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 मिनट तक का समय निर्धारित किया था. जिसके बाद अगर 8 मिनट से ज्यादा समय होता था तो पार्किंग के लिए 85 रुपए का शुल्क लिया जाता था.
एयरपोर्ट पर वाहन रोकने का समय निर्धारित लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव किया है. जिसके तहत चालकों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने पर पार्किंग की स्लिप नहीं लेनी होगी. अब वो सीधे अंदर जा सकेंगे, लेकिन यात्री को छोड़ने के उन्हें तुरंत बाहर निकलना होगा.
पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका
वहीं, प्रशासन की ओर से नए बदलाव के तहत अगर किसी यात्री को रिसीव करने के लिए इंतजार करना है, तो वाहन को पार्किंग में खड़ा करना होगा. जिसके लिए उन्हें पार्किंग चार्ज देना होगा. बता दें कि एयरपोर्ट प्रशासन ने सबसे बड़ा बदलाव एयरपोर्ट के पोर्च एरिया को लेकर किया है. जहां 3 मिनट से ज्यादा रुकने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी चालान काटेगी जो पार्किंग शुल्क का 4 गुना होगा. साथ ही अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग का संचालन निजी कंपनी को सौंप दिया है.
पार्किंग दरों में किस तरह होगा बदलाव
- आधे घंटे के लिए कार पार्किंग का शुल्क 30 रुपए.
- 2 घंटे के लिए 85 रुपए और समय ज्यादा होने पर प्रति घंटे 10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
- 3 घंटे के लिए 95 रुपए और 4 घंटे के लिए 105 रुपये देने पड़ेंगे.
- 5 घंटे के लिए 115 रुपए और 6 घंटे के लिए 125 रुपए
- 7 घंटे के लिए 135 रुपए और 7 से 24 घंटे के लिए 255 रुपए
- बस, एसयूवी और टेंपो के लिए न्यूनतम पार्किंग 40 रुपए रखी गई है.
- दोपहिया के लिए 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक का शुल्क रखा गया है.