जयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया अपने मन की बात पुलिस रेडियो ऐप के जरिए पुलिस कर्मियों के साथ कर सकेंगे. अब किसी भी त्योहार की शुभकामनाएं देनी हो या फिर कोई संदेश देना हो उसे पुलिस के डिजिटल रेडियो एप के माध्यम से तमाम पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया जाएगा. अब तक पुलिसकर्मियों को डीजीपी या फिर आला अधिकारियों का जो भी संदेश पहुंचाया जाता था उसे पहुंचाने में एक लंबी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी लेकिन अब डिजिटल रेडियो ऐप के जरिए उन तमाम प्रक्रियाओं को करने की जरूरत नहीं होगी.
राजस्थान पुलिस के मुखिया एप के जरिए करेंगे पुलिसकर्मियों के साथ 'मन की बात' - jaipur
राजस्थान पुलिस के अधिकारी अब सभी पुलिसकर्मियों से जुड़ने व संदेश के जल्द संपादन के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं. जल्द ही डीजीपी की ओर से पुलिसकर्मियों से डिजिटल रेडियो ऐप के जरिए बधाई संदेश या प्रतिक्रिया भेजी जा सकेगी.
अब पुलिस के मुखिया पुलिसकर्मियों से डिजिटल रेडियो ऐप के माध्यम से मुखातिब हो सकेंगे और अपने मन की बात कर सकेंगे. इसके साथ ही विभाग का कोई भी मैसेज पुलिसकर्मियों तक इस डिजिटल रेडियो ऐप के माध्यम से जल्द पहुंचाया जा सकेगा. इसके साथ ही आला अधिकारियों द्वारा दिए गए संदेश पर यदि कोई पुलिसकर्मी प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहता है तो वह इस ऐप के माध्यम से दे सकेगा. संदेश भेजने वाले आला अधिकारी को पुलिसकर्मी द्वारा किए गए प्रतिक्रिया की जानकारी ई-मेल के जरिए मिल पाएगी.
जब भी कोई आला अधिकारी डिजिटल रेडियो ऐप के माध्यम से कोई बधाई संदेश या विभागीय संदेश या कोई फोटो भेजेगा तो पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन उस मैसेज को लेकर शो होगा. फिलहाल देखना होगा राजस्थान पुलिस की यह नई पहल कितना रंग लाती है और डीजीपी द्वारा कांस्टेबल से डिजिटल रेडियो ऐप के माध्यम से संवाद करने के क्या परिणाम हासिल होते हैं.