जयपुर. राजधानी के हेरिटेज और ग्रेटर निगम में कई अधिकारी उद्यान शाखा में नियुक्ति के लिए प्रयास करे थे. ऐसे में मामला विधानसभा समिति तक पहुंच गया. जिसके बाद तत्कालीन आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक पर निगरानी के लिए नियंत्रक अधिकारी नियुक्त किया है. निगरानी की जिम्मेदारी ग्रेटर नगर निगम में उद्यान विज्ञ और हेरिटेज नगर निगम में उद्यान अधीक्षक का अतिरिक्त काम देख रहे रविंद्र सिंह चारण को सौंपी गई है. इस सम्बंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
कई अधिकारी कर रहे थे प्रयास...
बता दें कि बीते दिनों हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में कई अधिकारी उद्यान शाखा में नियुक्ति के लिए प्रयास कर रहे थे. ऐसे में मामला विधानसभा की समिति तक पहुंचा और स्थानीय विधायकों की दखलंदाजी के बाद तत्कालीन आयुक्त ने राजस्व शाखा के एक अधिकारी को उद्यान उपायुक्त भी बना दिया था.
मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के संज्ञान के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश रद्द कर दिये. जिसके बाद अब मामला उद्यान अधीक्षक पर निगरानी के लिए उपायुक्त की तैनाती का उठा और यूडीएच मंत्री के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने दोनों नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त को नियंत्रक अधिकारी बनाने के आदेश जारी किए हैं.