जयपुर.राजधानी जयपुर में राह चलती युवतियों से छेड़छाड़, गंदे कमेंट और यहां तक कि महिला पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की (Strict action taken against miscreants) जाएगी. शहर में मनचलों को काबू करने वाली निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों (women police of nirbhaya squad) ने अब बॉडी वार्न कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. ऐसे में वर्दी पर लगे इन कैमरों में सब कुछ रिकॉर्ड होगा. वहीं, आवारागर्दी (Jaipur women police technically covered) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कड़ी धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.
इससे पुलिस की कार्रवाई में भी पारदर्शिता बनी रहेगी और कार्रवाई के दौरान रिकॉर्ड हुए वीडियो के आधार पर एविडेंस भी रखे जा सकेंगे. इसी कड़ी में शुक्रवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा को एक दर्जन बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध करवाए. इसके बाद एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने निर्भया टीम की एक दर्जन महिला कांस्टेबल की वर्दी पर इन बॉडी वार्न कैमरे लगाया. इन कैमरों में टीम के आपसी संवाद और व्यस्ततम स्थानों की रिकॉर्डिंग हो सकेगी.