जयपुर. प्रदेश की 44 नगर निकायों के चुनाव नवंबर माह में प्रस्तावित है. इसी बीच सोमवार को स्वायत शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा ने नगर निकाय चुनाव में वार्डों के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी की है. इस बार सभी नगरीय निकायों में निर्धारित सीटों की जनसंख्या के अनुसार वार्डों का गठन और पुनर्सीमांकन का कार्य किया जाएगा. मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इसका जिम्मा सौंपा गया है. नगर पालिका अधिकारी और नगर नियोजक मिलकर नियत अवधि में वार्डों का पुनर्गठन कर राज्य सरकार को तमाम दस्तावेज भेजेंगे.
वार्डों के गठन और पुनर्सीमांकन के संबंध में नगर पालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 3 के अनुरूप मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने पालिका क्षेत्र में वार्डों के गठन के संबंध में वार्डों की सीमा निर्धारित करेंगे और सीमा निर्धारण के प्रारूप और नक्शे पर आपत्ति आमंत्रित करेंगे. साथ ही प्राप्त आपत्तियों का निराकरण भी करेंगे. इसके बाद राज्य सरकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त वार्डों के गठन के प्रस्ताव पर विचार कर इसे अंतिम रूप प्रदान करेगी.