राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना पर सियासत करना पड़ा महंगा, भाजपा सांसद बोहरा और पीसीसी महासचिव सुशील शर्मा को नोटिस - airstrike politics

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत दी थी कि सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं करें, लेकिन राजनीतिक दल राजनीति पर प्रोपेगेंडा करने से पीछे नहीं हट रहे है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 13, 2019, 7:59 PM IST

जयपुर. भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और पीसीसी महासचिव सुशील शर्मा को सेना पर सियासत करना महंगा पड़ गया है. जिला निर्वाचन विभाग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और पीसीसी सचिव सुशील शर्मा को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है.

CLICK कर देखें वीडियो

रामचरण बोहरा और महासचिव सुशील शर्मा ने एयर स्ट्राइक पर शहर भर में पोस्टर लगा दिए और जिला निर्वाचन विभाग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बनकर दोनों को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को साफ निर्देश दिया है कि सैनिकों की शहादत के पोस्टर लगाकर सियासत ना करें.

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत दी थी कि सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं करें, लेकिन राजनीतिक दल राजनीति पर प्रोपेगेंडा करने से पीछे नहीं हट रहे है. सांसद बोहरा और सुशील शर्मा ने एयर स्ट्राइक के पोस्टर शहर में लगा दिए. हालांकि नोटिस देने के बाद दोनों ने ही अपने-अपने पोस्टर हटा लिए हैं.

आचार संहिता प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर कनिष्क सैनी ने दोनों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में साफ-साफ लिखा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने भारत की सेना के कार्मिकों, उनके कार्यों एवं समारोह के चिन्ह चित्रांकन आदि को विज्ञापन प्रोपेगेंडा अभियान अथवा किसी भी तरह से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के संबंध में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

नोटिस में लिखा है कि आपने जयपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्तरों पर भारतीय सेना के कार्यों के चित्रों का प्रयोग करते हुए अपना स्वयं का चित्र और पद प्रदर्शित किया है जो आचार संहिता का उल्लंघन है. दोनों को नोटिस जारी कर दिन में स्पष्टीकरण पेश करने को कहा गया है. उन्हें विज्ञापनों का पूर्ण विवरण, मात्रा और मुद्रक का नाम पेश करने के लिए भी कहा गया है. सैनी ने कहा कि कुछ राजनेताओं ने भारतीय सेना के साउथ अपने पोस्टर लगा दिए थे उन पोस्टरो को निर्वाचन विभाग ने हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details