कोटपूतली(जयपुर). राजस्थान में पंचायत चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किए गए. कोटपूतली तहसील की 38 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. शनिवार को 439 नामांकन दाखिल हुए. सबसे ज्यादा 32 नामांकन कल्याणपुर खुर्द गांव में दाखिल हुए. जबकि सबसे कम 4 नामांकन केशवाना राजपूत ग्राम पंचायत में दाखिल हुए.
पढ़ें:भरतपुर: सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में बीएलओ का ऑडियो वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित
औसतन तहसील की हर ग्राम पंचायत पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. 27 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार अपना नाम दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने जहां कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो कई उम्मीदवारों ने अकेले ही पर्चा भरा. नामांकन केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया. तीसरे चरण के चुनाव 6 अक्टूबर को होंगे.