राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

By Poll 2022 : सरदारशहर उपचुनाव में 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र किए दाखिल... - अंतिम दिन हुए 9 नामांकन

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र (Nomination for Sardarshahar Seat) दाखिल किए. 5 दिसंबर को मतदान होगा. हालांकि, नाम वापसी अभी बाकी है. यहां जानिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के बारे में.

सरदारशहर उपचुनाव
सरदारशहर उपचुनाव

By

Published : Nov 17, 2022, 10:49 PM IST

जयपुर. सरदारशहर उपचुनाव के (Sardarshahar By Election) नामांकन दाखिल होने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किया. अब 18 नवंबर को संवीक्षा और 21 नवंबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों के बारे में तस्वीर साफ होगी.

12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सरदारशहर जिला चुरू विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किए. गुप्ता ने बताया कि 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो गया था और 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तिथि तक 12 उम्मीदवारों से कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए.

उन्होंने बताया कि प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच व संवीक्षा 18 नवंबर को सुबह 11 बजे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में की जाएगी. 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर, सोमवार को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर, गुरुवार को करवाई जाएगी.

पढ़ें :गहलोत-पायलट और माकन समेत ये नेता बने स्टार प्रचारक, नोटिस पाने वाले नदारद...इस नाम ने चौंकाया

अंतिम दिन हुए 9 नामांकन : गुप्ता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित अंतिम दिन गुरुवार को 9 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए. गुरुवार को परमाना राम ने इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, अनिल कुमार शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, लाल चंद ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, सुभाष चंद्र ने निर्दलीय, उमेश साहू ने निर्दलीय, प्रेम सिंह ने निर्दलीय, राजेंद्र कुमार भांभू ने निर्दलीय, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने निर्दलीय तथा विजयपाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए.

इससे पूर्व विजय पाल सिंह ने निर्दलीय, अशोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी, सांवरमल प्रजापत ने निर्दलीय, सांवरमल मेघवाल ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से अपना (Last Date for Nomination) नामांकन पत्र दाखिल किया था. निर्दलीय विजयपाल और भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार ने दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

पढ़ें :कांग्रेस अब पूरी तरह से बिखर चुकी है, कोई नहीं जोड़ सकता : कटारिया

पर्यवेक्षक चूरु पहुंचे : गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव पर निगरानी के लिए 3 पर्यवेक्षकों को नियोजित किया है. उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा की डॉ. लक्षमिशा, व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल एवं पुलिस पर्यवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बंदी गंगाधर ने चूरू पहुंच कर निर्वाचन गतिविधियों का पर्यवेक्षण शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की ओर से चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत या सूचना के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details