जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज चौथा दिन है. इस बीच कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य दल लगातार अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. दूसरी ओर पर्चा दाखिल करने का दौर भी तेज हो चला है. लिहाजा सभी प्रमुख नेता अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के नॉमिनेशन के मौके पर समर्थकों को रिझाने के लिए दौरे शुरू कर चुके हैं. इन दौरों को अब राजनीति की गलियारों में नेताओं की मैराथन के रूप में देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मैराथन दौरे : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सुबह 10:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर करीब 11 बजे दूदू पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. वे पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक रहे बाबूलाल नगर के लिए प्रचार करेंगे. उसके बाद गहलोत दोपहर 12:30 बजे दूदू से नोखा के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे बीकानेर के नोखा पहुंचेंगे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला जाट के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 3:00 बजे मुख्यमंत्री गहलोत देशनोक पहुंच कर करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और यहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे. वह इसके बाद बीकानेर का रुख करेंगे, जहां चौरडिया चौक और गंगा शहर में जनसभा करेंगे. इसके बाद गहलोत जयपुर का रुख करेंगे.
पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : अजमेर की इन दो सीटों पर फंसा सियासी पेंच, भाजपा और कांग्रेस दोनों कशमकश में
वसुंधरा राजे आज पाली के बाली में : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज मारवाड़ में रहेंगीं. वे बाली से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी और इसके बाद नामांकन रैली में भाग लेंगी. राजे का जोधपुर के बिलाड़ा जाकर अर्जुन लाल गर्ग के समर्थन में भी जनसभा करने का कार्यक्रम है. दूसरी ओर सीकर जिले में आज नामांकन के दौर के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी फतेहपुर से पार्टी प्रत्याशी श्रवण चौधरी की नामांकन रैली में शिरकत करेंगे. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया आज लक्ष्मणगढ़ से नामांकन दाखिल करेंगे.
उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा की पूर्व दिशा अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर की अमर सीट से आज अपना परिचय दाखिल करने वाले हैं. इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे.
नामांकन पत्र भरने के लिए उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया को मां ने दिए 100 रुपये : आमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पूनिया ने अपनी मां परमेश्वरी देवी से आशीर्वाद लिया. मां ने पूनिया को आशीर्वाद के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 100 रुपये भी भेंट किए. मां से मिले इस आशीर्वाद और भावुक लम्हें को पूनिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपने संघर्ष के उन दिनों को भी याद किया, जब विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में जाने के लिए उनकी मां ने अपने कानों की बालियां तक गिरवी रखी थी.