राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर लोकसभा सीट पर नामांकन 10 अप्रैल से, प्रशासन ने की ये व्यवस्थाएं - रामचरण बोहरा

जिला कलेक्ट्रेट के गेट नंबर-1 से जयपुर ग्रामीण और गेट नंबर 2 से जयपुर शहर के प्रत्याशी नामांकन भरने आएंगे. प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो गाड़ियां ही प्रवेश कर सकेगी.

जयपुर लोकसभा सीट पर नामांकन 10 अप्रैल से

By

Published : Apr 8, 2019, 11:12 PM IST

जयपुर. जयपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने का सिलसिला 10 अप्रैल से शुरू होगा और यह 18 अप्रैल तक चलेगा. जिला निर्वाचन विभाग ने नामांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. नामांकन के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी.

जिला कलेक्ट्रेट के गेट नंबर-1 से जयपुर ग्रामीण और गेट नंबर 2 से जयपुर शहर के प्रत्याशी नामांकन भरने आएंगे. प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो गाड़ियां ही प्रवेश कर सकेगी. साथ ही प्रत्याशी के साथ चार लोग ही नामांकन भरने आ सकेंगे.

प्रत्याशी सहित पांच लोग ही आ सकेंगे नामांकन भरने
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि नामांकन के दौरान पुलिस व्यवस्था माकूल रहेगी और नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ चार अन्य लोग मौजूद रह सकेंगे यानी अमन भरने के लिए प्रत्याशी सहित पांच आदमी को भी प्रवेश दिया जाएगा. उन्हें नामांकन भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा. आपको बता दें की जयपुर लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण के दौरान मतदान होगा और नामांकन 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा.

वीडियोः जयपुर लोकसभा सीट पर नामांकन 10 अप्रैल से

नामांकन के दौरान 2 दिन रहेगा अवकाश
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि नामांकन के दौरान 2 दिन का अवकाश भी रहेगा. 13 अप्रैल को द्वितीय शनिवार और 14 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा. इस दिन नामांकन नहीं भरा जाएगा. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि 17 अप्रैल को भी राजकीय अवकाश है लेकिन इस दिन प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे.

जयपुर शहर और ग्रामीण के आरओ तय
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जयपुर शहर लोकसभा के लिए आरओ कलेक्टर जगरूप सिंह यादव रहेंगे और जयपुर ग्रामीण के लिए आरओ का दायित्व एडीएम प्रथम निभाएंगे जयपुर शहर के प्रत्याशी अपना नामांकन जिला कलेक्टर के दफ्तर में जमा कराएंगे और जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशी अपना नामांकन एडीएम प्रथम इकबाल खान को ग्राउंड फ्लोर पर बनी एडीएम फोर्थ के रूम नंबर 6 में जमा कराएगा.

गेट नंबर एक और गेट नंबर 2 किए निर्धारित
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर ग्रामीण सीट से नामांकन भरने वाले प्रत्याशी गेट नंबर एक से जिला कलेक्ट्रेट में आएंगे. इसी तरह जयपुर शहर के प्रत्याशी अपना नामांकन भरने के लिए गेट नंबर दो से प्रवेश कर सकेंगे.

राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी जानकारी
जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में नामांकन 10 अप्रैल शुरू होगी इसके बारे में पूरी जानकारी प्रत्याशी के राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details