राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में टूटा बारिश का क्रम, एक बार फिर तापमान 40 के पार - mbkko

राजस्थान प्रदेश में मानसून आने के बाद एक बार फिर मानसून सूखा पड़ गया है. जिससे अगले 7 दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं. साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है. जिससे गर्मी तेज होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

प्रदेश में अगले 7 दिन तक बारिश की नहीं उम्मीद एक बार फिर तापमान 40 के पार

By

Published : Jul 13, 2019, 4:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर हफ्ते भर से गर्मी का दौर जारी है. मानसून की आहट के बाद बारिश न होने से गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगी है. बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका हैं. वहीं राजधानी जयपुर में बीती रात का तापमान 28. 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 7 दिनों तक बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं हैं.

जिससे गर्मी बढ़ने के भी आसार है. मानसून कमजोर पड़ने से बारिश का क्रम टूट गया हैं. जिससे एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस का असर भी तेज होने लगा हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कहीं भी अगले 7 दिन तक बारिश की उम्मीद नहीं है. जयपुर में तो करीब 1 हफ्ते की देरी से मानसून पहुंचा था. ऐसे में जिले के आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश जरूरी है.

क्यों कमजोर पड़ा मानसून

प्रदेश में अगले 7 दिन तक बारिश की नहीं उम्मीद एक बार फिर तापमान 40 के पार

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में जिस साइकोनिक सिस्टम से मानसून मजबूत होकर आगे बढ़ रहा था वो कमजोर पड़ गया है. इससे कई जगह मानसून की एंट्री के बाद भी बारिश नहीं हुई है. बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम और बन रहा है जिसके चलते अगले हफ्ते तक राज्य के पूर्वी इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बीती रात प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार हैं-

  • जयपुर-28.2 डिग्री
  • जोधपुर--30.1 डिग्री
  • कोटा --27.8 डिग्री
  • अजमेर--27.2 डिग्री
  • बीकानेर - 29.4 डिग्री
  • चूरू 31.1 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details