जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर हफ्ते भर से गर्मी का दौर जारी है. मानसून की आहट के बाद बारिश न होने से गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगी है. बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका हैं. वहीं राजधानी जयपुर में बीती रात का तापमान 28. 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 7 दिनों तक बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं हैं.
जिससे गर्मी बढ़ने के भी आसार है. मानसून कमजोर पड़ने से बारिश का क्रम टूट गया हैं. जिससे एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस का असर भी तेज होने लगा हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कहीं भी अगले 7 दिन तक बारिश की उम्मीद नहीं है. जयपुर में तो करीब 1 हफ्ते की देरी से मानसून पहुंचा था. ऐसे में जिले के आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश जरूरी है.