राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश में कोई भी पार्टी दूध की धुली नहीं है...वोट उसी को, जो जनता के मुद्दों को सुने : नंदिता दास

लोकसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर सियासी आरोपों का दौर जारी है. इस बीच मंगलवार को जयपुर पहुंची एक्टर, डायरेक्टर नंदिता दास ने कह दिया कि आज कोई भी पार्टी दूध की धुली नहीं है, लेकिन फिर भी हमें ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो हमको हमारे मुद्दों से ना भटकाए.

जयपुर पहुंची डायरेक्टर नंदिता दास, लोगों से की मतदान की अपील

By

Published : Apr 23, 2019, 9:06 PM IST

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जहां हर कोई शत प्रतिशत मतदान की अपील कर रहा है तो वहीं गुलाबी नगरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं एक्टर, डायरेक्टर नंदिता दास ने भी लोगों से मतदान की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें वोट उन्हीं प्रतिनिधि को देना चाहिए जो वाकई में हमारे मुद्दों पर बात करें. नंदिता दास ने राजनीतिक दलों को लेकर कहा कि आज कोई भी पार्टी दूध की धुली नहीं है, लेकिन फिर भी हमें ऐसे प्रतिनिधि का ऐसा चुनाव करना चाहिए जो हमको हमारे मुद्दों से ना भटकाए.

जयपुर पहुंची डायरेक्टर नंदिता दास ने लोगों से की मतदान की अपील

नंदिता दास हमेशा से राजनीतिक दलों को लेकर ट्वीट करती रहती है. नंदिता ने आम आदमी की परेशानी बताते हुए कहा कि देश में बिजली, पानी, मकान जैसे कई मुद्दे है. वहीं डर-डर के नहीं जीना चाहिए. इसलिए हमें ऐसे पार्टी को लाना चाहिए जो संविधान में लिखी हुई चीजों को पूरा कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details