जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर जहां पूरे प्रदेश में अवकाश है वही प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्विद्यालय और संगठक कॉलेज में युवाओं को अवकाश नहीं दिया गया है. प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा मतदाता है और ऐसे में युवाओं को अवकाश से वंचित रखा गया है जिससे वह मतदान के दिन अपने मत देने से भी वंचित रह जाएंगे.
मतदान के दिन पूरे प्रदेश में अवकाश लेकिन राजस्थान विश्विद्यालय में नहीं, छात्रों में गुस्सा - NO HOLIDAY
राजधानी में राजस्थान विश्विद्यालय ने 29 अप्रैल और 6 मई के दिन छात्रों के लिए अवकाश नहीं दिया है. जिसके कारण छात्रों में गुस्सा है.
होशियार मीणा, प्रदेश मंत्री, एबीवीपी
इसका विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया है और राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार की साजिश है. अगर युवाओं को 29 अप्रैल और 6 मई के अवकाश नहीं मिलता है तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगा.