जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट से देश के 24 घरेलू शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. लेकिन अभी भी जयपुर एयरपोर्ट से कुछ शहर ऐसे हैं जहां पर जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है. दरअसल गर्मियों की छुट्टी में जयपुर से बाहर हिल स्टेशंस पर घूमने जाने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन सांगानेर एयरपोर्ट से हिल स्टेशंस के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है
जयपुर एयरपोर्ट से हिल स्टेशंस के लिए नहीं कोई भी फ्लाइट - जयपुर एयरपोर्ट
गर्मियों की छुट्टी में जयपुर से बाहर हिल स्टेशंस पर घूमने जाने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन सांगानेर एयरपोर्ट से हिल स्टेशंस के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है. ऐसे में यात्रियों किराया भी अधिक देना पड़ता है. तो समय भी बर्बाद होता है
जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की बात करें तो यहां से जम्मू कश्मीर के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है. तो वही उत्तराखंड के लिए केवल 1 ही फ्लाइट है. ऐसे में इस तरफ जाने वाले यात्रियों को या तो ट्रेन और टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है. या फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज करनी पड़ रही है. ऐसे में यात्रियों किराया भी अधिक देना पड़ता है. तो समय भी बर्बाद होता है
वहीं शिमला मनाली जाने वाले यात्रियों को भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले जयपुर से चंडीगढ़ के लिए दो फ्लाइट संचालित होती थी. लेकिन जेट एयरवेज ने अपनी फ्लाइट को बंद कर दिया है. ऐसे में अब केवल एक ही फ्लाइट है. जिसके कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है. कभी-कभी फ्लाइट में सीट भी नहीं मिल पाती है. ऐसे में यात्रियों को अब फ्लाइट से मुंह मोड़ अब ट्रेन और टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है.