जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के आंकड़े हर दिन बढ़ रहे हैं. लेकिन चिंता की बात अब यह है कि, शहर की सड़कों पर घूम रहे फल सब्जी विक्रेताओं में 19 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम-प्रशासन ने 910 सब्जी फल विक्रेताओं की जांच कर उन्हें पुराने 91 वार्डों के लिए अनुमति दी गई है, और अनाधिकृत फल-सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की बात की जा रही है. ऐसे में प्रशासन के इस फैसले से उन हजारों परिवारों को धक्का लगा है, जिनका गुजारा फल-सब्जी बेचकर चल रहा है.
इसके अलावा राजधानी में ठेला और चाट-पकौड़ी संचालक इसके अलावा आइसक्रीम-फालूदा बेचने या रद्दी का काम करने वाले इसकी चपेट में हैं. इनमें से ज्यादा लोगों ने गुजर-बसर करने के लिए फल और सब्जी बेचना शुरू किया था लेकिन अचानक सब्जी-फल विक्रेताओं की संख्या बढ़ने और उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन भी सख्त हो गया. पुराने 91 वार्डों को मद्देनजर रखते हुए 910 सब्जी फल विक्रेताओं को पास आवंटित किए, साथ ही चेतावनी दी गई है कि अब अनाधिकृत रूप से संचालित सब्जी फल विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.
अब नगर निगम की विजिलेंस टीम अनाधिकृत फल-सब्जी विक्रेताओं के ठेले भी जप्त कर रही है. प्रशासन के इस कदम से उन परिवारों में मायूसी छा गई है जिनका गुजर-बसर इन्हीं सब्जी फल बेचकर चल रहा है. सब्जी-फल विक्रेताओं ने बताया कि, सालों से वो यही काम कर रहे हैं लेकिन निगम कार्यालय पर जाने के बावजूद भी उनका पास नहीं बनाया गया.