राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हवाला कारोबारी से लूटे गए थे 46 लाख रुपए, 3 दिन बाद भी बदमाशों का पुलिस नहीं जुटा सकी सुराग - जयपुर में लूट

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए जयपुर पुलिस अब तक 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल चुकी है. इसके बावजूद भी बदमाश का कोई पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
हवाला कारोबारी से 46 लाख रुपए लूटने वाले बदमाश

By

Published : Mar 13, 2021, 2:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में हवाला कारोबारी से हथियार के दम पर 46 लाख रुपए लूटकर ले जाने वाले बदमाश का पुलिस वारदात के 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं जुटा सकी है.

कोतवाली थाना इलाके के किशनपोल बाजार में बुधवार को खूंटेटो का रास्ता में हवाला कारोबारी के दफ्तर से हथियार की नोक पर महज 3 मिनट में 46 लाख रुपए लूटने वाले बदमाश की पहचान करना जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है. वारदात को सुलझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम नॉर्थ और इसके साथ ही 4 थानों की पुलिस जुटी हुई है. 2 आईपीएस अधिकारियों के सुपर विजन में वारदात को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वारदात के 3 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस बदमाश की पहचान नहीं कर सकी है.

यह भी पढ़ें:TOP 10 @ 11 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हाथ यह जानकारी लगी है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश किशनपोल बाजार से एक ऑटो में बैठकर अहिंसा सर्किल तक पहुंचा. उसके बाद वह मिनी बस में बैठ कर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पहुंचा और वहां से दूसरी मिनी बस पकड़ कर अजमेर पुलिया के पास पहुंचा लेकिन उसके आगे बदमाश कहां गया इसकी कोई भी जानकारी पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगी है. वहीं पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में हवाला कारोबारी के दफ्तर में काम करने वाले पार्थ और प्रियांशु से भी पूछताछ की जा रही है. वारदात के ढाई घंटे बाद पुलिस को सूचना देने के चलते इन दोनों लोगों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें:रेगिस्तान की बदलेगी तस्वीर और तकदीर...रिफाइनरी का काम जोरों पर, 38 हजार करोड़ का टेंडर जारी

गैंगरेप प्रकरण में हुई आरोपियों की शिनाख्त परेड

मानसरोवर थाना इलाके में चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप करने के प्रकरण में शुक्रवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई गई. पुलिस पीड़िता को लेकर जयपुर सेंट्रल जेल पहुंची जहां पर गैंगरेप प्रकरण में जेल में बंद आरोपियों की शिनाख्त परेड की कार्रवाई पूरी की गई. शिनाख्त परेड के दौरान पीड़िता ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाली जगदीश प्रसाद, पंकज मीणा, अभिषेक ठाकुर, संजू बंगाली, सत्यनारायण जाट, मोंटू व भवानी सिंह गुर्जर की शिनाख्त की. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में अभी भी करीब आधा दर्जन बदमाश फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details