वित्त मंत्री बोलीं- भगवान न करे जयपुर. शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए जा रहे राजस्थान के साल 2023-2024 के बजट में ऐतिहासिक सौगातों का जिक्र हुआ. ऐतिहासिक पन्ने पर ऐतिहासिक विवाद भी खड़ा हो गया. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से बजट भाषण की शुरुआत में पढ़े जा रहे अंश पिछले साल के बजट के थे और इसे लेकर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के नाते जबरदस्त हंगामा किया. बीजेपी ने बजट के लीक होने का आरोप लगाया.
राजस्थान विधानसभा के इस वाकए का जिक्र दिल्ली दरबार में भी हुआ. संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट पर हुई बहस के जवाब को पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुटकी ली. निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बीच में खड़े होकर इस बात का जिक्र किया.
पढ़ें-Rajasthan Budget Speech Mistake: बजट भाषण बना मजाक, सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट...हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित
निर्मला सीतारमण बोलीं बहुत गड़बड़ है-निर्मला सीतारमण जब संसद में अपने बजट पर हुई बहस को लेकर जवाब दे रही थी. उसी दौरान पीछे से राजस्थान का जिक्र आने पर, उन्होंने कहा कि राजस्थान में बहुत गड़बड़ है. वहां तो पिछले साल का बजट इस दफा पढ़ा गया है. इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीच में खड़े होकर बोले कि उन्हें तो यह भी पता नहीं है कि, वे पिछले साल का बजट इस बार क्यों पढ़ रहे हैं.
शेखावत की इस बात पर निर्मला सीतारमण भी मुस्कुराने लगीं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मैं यह भी समझती हूं कि गलती किसी के साथ भी हो सकती है, और भगवान की कृपा रहे, कभी भी किसी का ऐसा हाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस बात को दोहराते हुए कहा कि यह स्थिति किसी के साथ भी हो सकती है, परंतु ईश्वर ऐसी स्थिति में किसी को न भेजें यह मैं प्रार्थना करती हूं. इसके बाद एक बार फिर निर्मला सीतारमण की इस बात पर सदन में ठहाके गूंजने लगे.