जयपुर.भगवान विष्णु की आराधना और पुण्य फल का लाभ देने वाली निर्जला एकादशी पर छोटी काशी के प्रमुख मंदिरों पर विशेष झांकी, दान-पुण्य, महाआरती और जलविहार का दौर चला. वहीं परपोटा, मानसरोवर, मालवीय नगर, टोंक रोड, जेएलएन रोड सहित शहर के प्रमुख मार्गों और मंदिरों के बाहर विभिन्न समाज और व्यापारी वर्गों की ओर से स्टॉल लगाते हुए शरबत, मिल्क रोज, नींबू पानी, आमसर वितरित किया गया. जबकि श्रद्धालुओं ने मनोकामनाएं मांगते हुए साल की सबसे श्रेष्ठ निर्जला एकादशी का व्रत भी रखा.
ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इसी निर्जला एकादशी के व्रत को महाभारत काल में पांडू पुत्र भीम ने भी व्रत किया था. ये एकमात्र ऐसा व्रत था जिसे भीम की ओर से किया गया था. इसी वजह से इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार र्स्वार्थसिद्धि योग और रवि योग सहित कई संयोग भी बन रहे हैं. इस दिन व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. व्रत के साथ-साथ तीर्थों के दर्शन करने से मनोकामना भी पूर्ण होती है.
पढ़ेंःNirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी पर ग्यारस माता मंदिर में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़