राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस आयुक्तालय से जारी हुए आदेश... अब पुलिस भी करेगी रात्रिकालीन पैदल गश्त - night petroling

जयपुर. पुलिस मुख्यालय से जारी हुए आदेश के बाद अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी रात्रि गश्त में पैदल गश्त को बढ़ावा देने का निर्णय किया है. इसको लेकर अब सभी पुलिस थानों को रात्रि गश्त करने के निर्देश जारी किए गए है.

पुलिस भी करेगी रात्रिकालीन पैदल गश्त

By

Published : Feb 17, 2019, 11:18 PM IST

बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी के साथ ही सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बीट कांस्टेबल के साथ हर क्षेत्र में रात को गश्त करें और पैदल गश्त पर विशेष ध्यान रखें. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी की ओर से हर थाने को दिए गए संसाधनों का उचित प्रयोग करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

video- अब पुलिस भी करेगी रात्रिकालीन पैदल गश्त

पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ही रात में पैदल गश्त को बढ़ावा दिया जा रहा है. रात में पुलिसकर्मियों की ओऱ से पैदल गश्त के साथ ही हार्डकोर बदमाशों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस भी करेगी रात्रिकालीन पैदल गश्त

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि तमाम हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं. साथ ही शराब माफिया और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों की धर पकड़ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details