राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम सर्द हो चला है. बीते 3 दिन में रात के तापमान में 4 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. आपको बता दें कि बीती रात राजधानी जयपुर का तापमान 16.03 डिग्री रहा तो वहीं सीकर का तापमान 13 डिग्री रहा. जो कि प्रदेश भर में रात के तापमान में सबसे कम था.

जयपुर समाचार, जयपुर मौसम, राजस्थान मौसम, jaipur news, jaipur weather, rajasthan weather

By

Published : Oct 26, 2019, 10:11 AM IST

जयपुर.राजधानी में मौसम अब हल्का सर्द हो चला है. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. इसी के चलते अगले दो-तीन दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग की और से लगाया गया है. आपको बता दे कि राजधानी जयपुर में बीते 3 दिन में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

राजधानी जयपुर में मौसम ने ली करवट

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र में कम ऊंचाई पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और बादलों की आवाजाही और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे कम वायुदाब के असर से तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि ऐसे में अभी दिन और रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें-दीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं

प्रदेश भर में अब रात के तापमान में गिरावट की वजह से सर्दी का असर तेज होता जा रहा है. इस वजह से बीती रात राजधानी जयपुर का तापमान 16.03 डिग्री रहा था. जो कि इन दिनों का अभी तक का सबसे कम तापमान है. वहीं दूसरी और बात करें सीकर की तो सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा था. जो कि प्रदेशभर में रात का सबसे कम तापमान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details