राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम: रात के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट, आने वाले दिनों में बढ़ोतरी की संभावना - जयपुर न्यूज

राजस्थान में लगातार दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो रात के तापमान में 2 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. वहीं अब उत्तरी हवाओं के चलते राजधानी जयपुर में भी सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है.

jaipur weather news, जयपुर मौसम न्यूज

By

Published : Nov 13, 2019, 11:21 AM IST

जयपुर.उत्तरी हवाओं के लगातार आगे बढ़ने के साथ अब राजधानी में भी सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. रात के तापमान की बात की जाए तो 5 नवंबर से ही रात का तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच में बना हुआ है. जबकि, बीते 24 घंटों में रात के तापमान की बात की जाए तो इसमें 2 डिग्री तक की गिरावट आई है.

रात के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट

बता दें कि सोमवार रात गुलाबी नगरी का तापमान 18 प्वाइंट 8 डिग्री था जो कि 2 डिग्री कमी के साथ मंगलवार रात को 16 प्वाइंट 9 डिग्री पर आ गया. वहीं दिन के तापमान की बात की जाए तो औसतन तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों तक तापमान में उछाल नजर आएगा. तो, वहीं रात के तापमान में भी इजाफा देखने को मिलेगा.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: अंग्रेजों के जमाने में बनी थी झुंझुनूं नगर पालिका, जयपुर स्टेट ने किया था मनोनयन

5 शहरों में तापमान 15 डिग्री के नीचे-

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार बीती रात प्रदेश के 5 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया. श्रीगंगानगर में रात का तापमान 11.1 डिग्री, पिलानी में रात का तापमान 12.8 डिग्री इसके अलावा सीकर में रात का तापमान 14.5 डिग्री और बीकानेर में 14 डिग्री तो जैसलमेर में 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी में सुबह के दौरान सर्दी का एहसास ज्यादा और दिन में हल्के बादल छाए रहते हैं. बीते दिन चक्रवात के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट बनी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details