जयपुर.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान सहित 10 राज्यों में छापेमारी की है. एनआईए की टीम राजस्थान के सीमावर्ती बीकानेर पहुंची. जहां कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गई. हालांकि, उन ठिकानों पर एनआईए की टीम को छापेमारी में क्या हाथ लगा है. इस पर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है. संभावना जताई जा रही है कि मानव तस्करी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तार जुड़े होने के चलते एनआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के साथ ही जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पुदुच्चेरी में भी एनआईए की टीमों ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है.