राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कश्मीर से राजस्थान तक एनआईए की छापेमारी, बीकानेर भी पहुंची टीम, मानव तस्करी से जुड़ा है मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान सहित 10 राज्यों में बुधवार को छापेमारी की है. राजस्थान के बीकानेर में भी कुछ ठिकानों पर एनआईए की टीम पहुंची है. कहा जा रहा है कि एनआईए की यह छापेमारी मानव तस्करी को लेकर की गई है.

NIA raid regarding human trafficking
बीकानेर में एनआईए की छापेमारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 5:24 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान सहित 10 राज्यों में छापेमारी की है. एनआईए की टीम राजस्थान के सीमावर्ती बीकानेर पहुंची. जहां कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गई. हालांकि, उन ठिकानों पर एनआईए की टीम को छापेमारी में क्या हाथ लगा है. इस पर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है. संभावना जताई जा रही है कि मानव तस्करी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तार जुड़े होने के चलते एनआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के साथ ही जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पुदुच्चेरी में भी एनआईए की टीमों ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है.

पढ़ें:राजस्थान के टोंक, गंगापुर, कोटा और बारां में NIA की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, PFI कनेक्शन को लेकर हुई कार्रवाई

खास मानव तस्करी जांच इकाई:जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय एजेंसी के पास एक खास मानव तस्करी (विरोधी) जांच इकाई है. यह इकाई अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले मामलों की जांच करती है. बताया जा रहा है कि इससे पहले 2022 में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेश से आए मुसलमानों की तस्करी से जुड़े मामलों की जांच एनआईए ने की थी. फर्जी दस्तावेजों के सहारे रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत में बसाने के चलते यह जांच की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details