जयपुर. राजस्थान में नशे के सौदागर और हथियारों की तस्करी से जुड़े बदमाशों के टेरर कनेक्शन की जांच के लिए बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने प्रदेश के चार जिलों में छापेमारी कार्रवाई की और सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. फिलहाल, इस सर्च और छापेमारी को लेकर एनआईए की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस अधिकारी भी इस कार्रवाई को लेकर बोलने से बच रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक नशे और हथियारों की तस्करी से जुड़े बदमाशों का टेरर कनेक्शन का इनपुट मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एनआईए की एक टीम ने बुधवार को जोधपुर के मंडोर इलाके में कार्रवाई को अंजाम देकर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े एक युवक को 8 मील इलाके से हिरासत में लिया है. युवक का नाम अरविंद विश्नोई बताया जा रहा है. इस दौरान जोधपुर पुलिस के अधिकारी और जवान भी एनआईए की टीम के साथ रहे. इसके बाद अरविंद को मंडोर थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. भोजासर का रहने वाला अरविंद लंबे समय से लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है.
पढे़ं. अलवर सहित देशभर में NIA की रेड, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य के ठिकानों पर दबिश