जयपुर.एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस को कहा है कि वह प्रकरण से जुड़ा रिकॉर्ड और आरोपियों को एनआईए को सौंपे. अदालत ने यह आदेश एनआईए की ओर से पेश प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.
सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को देने की सिफारिश की थी. इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी और मामले में एनआईए ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है. ऐसे में अब प्रकरण से जुड़े आरोपियों व दस्तावेजों को एनआईए को सौंपा जाए. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने पुलिस को हत्याकांड के आरोपियों व रिकॉर्ड को एनआईए को सौंपने के निर्देश दिए हैं.