जयपुर. नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारी हो चुकी है. नए साल पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्थाओं को लेकर जयपुर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पूरे शहर में पुलिस की सख्त नाकाबंदी रहेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा. महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वायड की टीमें देर रात तक तैनात रहेंगी. हर थाना और पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मी नाकाबंदी में तैनात रहेंगे. सड़क पर उत्पाद मचाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक राजधानी जयपुर में नए साल की पूर्व संध्या पर अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लोग नए साल का स्वागत करेंगे. नए साल को लेकर खास तौर पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन यह उत्साह दूसरों के लिए परेशानी नहीं बने, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. बिना अनुमति के नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजन करने, निर्धारित से तेज आवाज में देर रात तक म्यूजिक बजाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और सड़क पर उत्पाद मचाने वालों पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी. शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वाहन को सीज किया जाएगा. 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है.