जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नये मेहमान को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. वन विभाग की टीम शेरनी को लेने के लिए गुजरात गई है. बताया जा रहा है कि अगले 2 दिनों में शेरनी जयपुर लाया जायेगा. बता दें कि शेरनी के बदले एक्सचेंज में वन विभाग ने दो भेड़िए, दो जंगली बिल्ली और एक लकड़बग्घा भेजा है.
इससे पहले भी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई वन्यजीवों को लाया जा चुका है. इससे पहले भी वर्ष 2016 में शेर शेरनी का जोड़ा गुजरात से ही लाया गया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद शेर सिद्धार्थ और शेरनी तेजिका के बाद अब एक नए मेहमान की दहाड़ सुनने को मिलेगी. शेरनी तेजिका ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया था. शेरनी तेजिका के तीनों शावक तेजस, त्रिपुर, तारा लॉयन सफारी की शान बने हुए हैं. शावकों के जन्म के कुछ माह बाद ही शेरनी तेजिका की मौत हो गई थी.