जयपुर. भोपाल से जयपुर हनीमून मनाने के लिए आए एक युवक की नई-नवेली दुल्हन उसे होटल में छोड़कर भाग गई. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो युवक पुलिस के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई. अब पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी है. इस बीच पड़ताल में सामने आया है कि वह होटल से निकलते समय किसी युवक से बात कर रही थी. वह युवक भी घर से लापता है. ऐसे में पुलिस को शक है कि वह उसी युवक के साथ गई है. जिससे होटल से निकलते समय आखिरी बार बात की थी. वह युवती और संदिग्ध युवक एक ही शहर के निवासी हैं. अब झोटवाड़ा थाना पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
झोटवाड़ा थाने के एएसआई बजरंग शर्मा के अनुसार, मध्यप्रदेश में भोपाल के बैरागढ़ निवासी युवक ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है. फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है. उसके मोबाइल से आखिरी कॉल जिस युवक को लगाया गया. वह युवक भी अपने घर से लापता है. ऐसे में अंदेशा है कि महिला उसी युवक के साथ गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें:Jaipur Run Away Bride: दूल्हे को छोड़ भागी दुल्हन! जानते हैं क्यों?
शादी के 7 दिन बाद हनीमून मनाने आए थे जयपुरः पुलिस के अनुसार, भोपाल के बैरागढ़ निवासी 24 वर्षीय एक युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 29 जुलाई को बैरागढ़ में भीलवाड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी. इसके बाद दोनों 5 अगस्त को हनीमून मनाने जयपुर आए और यहां चौमूं पुलिया के पास एक होटल में ठहरे. दिन में आमेर और अन्य जगहों पर घूमने के बाद वह वापिस होटल पहुंचे और खाटूश्यामजी जाने की प्लानिंग की. वहां जाने के लिए वह टैक्सी वालों से बातचीत करने होटल से बाहर आया था. इसी दौरान पीछे से उसकी पत्नी होटल से चली गई.