राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनीमून छोड़ भागी पत्नी, आखिरी बार जिस युवक को फोन किया, वह भी घर से लापता, जानिए पूरा मामला - युवक की दुल्हन उसे होटल में छोड़कर भाग गई

भोपाल से जयपुर हनीमून मनाने आए एक युवक की दुल्हन उसे होटल में छोड़कर भाग गई. युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है. जिस युवक के नंबर पर उसने आखिरी कॉल किया. वह भी अपने घर से लापता है.

newly wed bride fled leaving husband in hotel, the youth who called her also missing from home
हनीमून छोड़ भागी पत्नी, आखिरी बार जिस युवक को फोन किया, वह भी घर से लापता, जानिए पूरा मामला

By

Published : Aug 8, 2023, 5:56 PM IST

जयपुर. भोपाल से जयपुर हनीमून मनाने के लिए आए एक युवक की नई-नवेली दुल्हन उसे होटल में छोड़कर भाग गई. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो युवक पुलिस के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई. अब पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी है. इस बीच पड़ताल में सामने आया है कि वह होटल से निकलते समय किसी युवक से बात कर रही थी. वह युवक भी घर से लापता है. ऐसे में पुलिस को शक है कि वह उसी युवक के साथ गई है. जिससे होटल से निकलते समय आखिरी बार बात की थी. वह युवती और संदिग्ध युवक एक ही शहर के निवासी हैं. अब झोटवाड़ा थाना पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

झोटवाड़ा थाने के एएसआई बजरंग शर्मा के अनुसार, मध्यप्रदेश में भोपाल के बैरागढ़ निवासी युवक ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है. फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है. उसके मोबाइल से आखिरी कॉल जिस युवक को लगाया गया. वह युवक भी अपने घर से लापता है. ऐसे में अंदेशा है कि महिला उसी युवक के साथ गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें:Jaipur Run Away Bride: दूल्हे को छोड़ भागी दुल्हन! जानते हैं क्यों?

शादी के 7 दिन बाद हनीमून मनाने आए थे जयपुरः पुलिस के अनुसार, भोपाल के बैरागढ़ निवासी 24 वर्षीय एक युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 29 जुलाई को बैरागढ़ में भीलवाड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी. इसके बाद दोनों 5 अगस्त को हनीमून मनाने जयपुर आए और यहां चौमूं पुलिया के पास एक होटल में ठहरे. दिन में आमेर और अन्य जगहों पर घूमने के बाद वह वापिस होटल पहुंचे और खाटूश्यामजी जाने की प्लानिंग की. वहां जाने के लिए वह टैक्सी वालों से बातचीत करने होटल से बाहर आया था. इसी दौरान पीछे से उसकी पत्नी होटल से चली गई.

पढ़ें:फेरों से 8 घंटे पहले चचेरे भाई संग भागी दुल्हन, 6 घंटे में दस्तयाब कर कराई शादी

सीसीटीवी कैमरे ने कर दी चुगलीः खाटूश्यामजी जाने के लिए टैक्सी वाले से बात करने के बाद युवक वापस होटल के अपने कमरे में आया, तो उसे पत्नी नहीं मिली. काफी तलाश के बाद भी उसे पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला, तो उसने होटल स्टाफ से पूछताछ की. इसके बाद उसने होटल स्टाफ से कहकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करवाए तो उसकी पत्नी मोबाइल पर बात करते हुए होटल से निकलकर झोटवाड़ा की तरफ जाती दिखी.

पढ़ें:प्यार को पाने के लिए शादी के बाद भागी दुल्हन, खफा परिजनों ने प्रेमी के घर से किया अगवा

पुलिस को नहीं मिला ठोस सुरागः इस पर वह झोटवाड़ा थाना पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई. अब तीन दिन बाद भी पुलिस को उसकी पत्नी के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. हालांकि, जांच अधिकारी एएसआई बजरंग शर्मा का कहना है कि जांच जारी है. जल्द ही युवती को दस्तयाब कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details