जयपुर. वर्ष 2023 की विदाई के साथ ही नए साल 2024 की शुरुआत हो गई है. राजधानी के सभी होटलों में नए साल के जश्न के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. होटलो में नए साल का जश्न मनाया गया. रात के 12:00 बजने के साथ ही नए साल का जश्न सेलिब्रेट किया गया. सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. शहर में जोरदार आतिशबाजी देखने को मिली. लोगों ने शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया. नए साल के स्वागत में लोग डीजे की धुन पर जमकर नाचते नजर आए. नए साल की पार्टियों में जयपुर राइट्स के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी जश्न मनाया.
नव वर्ष 2024 नए साल पर सेलिब्रेट करने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से पर्यटक राजधानी जयपुर पहुंचे. जयपुर की सभी होटल्स फुल हो गई. नए साल के जश्न के लिए जयपुर के सभी होटलों में विशेष व्यवस्थाएं की गईं. डीजे के साथी नाचे गान और हनी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने को मिली. आरटीडीसी के होटल्स में भी आरटीडीसी की ओर से नए साल के जश्न को सेलिब्रेट किया गया. आरडीसी के होटल तीज में नए साल की स्वागत के लिए शानदार जश्न मनाया गया. लोगों ने नए साल का वेलकम किया. वहीं, नए साल को लेकर कई उम्मीदें भी जताई हैं. नया साल सभी के लिए खूब सारी खुशियां लेकर आए.
नए साल के स्वागत में जमकर झूमे लोग पढ़ें :उदयपुर में धूमधाम से किया गया साल 2024 का वेलकम
आरटीडीसी की होटल तीज के जनरल मैनेजर शिवराम जाटोलिया ने बताया कि राजस्थान टूरिज्म की तरह से नए साल के सेलिब्रेशन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कोरोना के समय टूरिज्म उफान पर नहीं था, लेकिन इस बार बहुत जबरदस्त टूरिस्ट आए हैं. होटल में हाउसफुल है. नए साल की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देश-विदेश के टूरिस्ट जयपुर आए हैं. सभी नए साल का जश्न एंजॉय कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि नए साल में बहुत संख्या में टूरिस्ट आएंगे. इससे सरकार को भी अच्छी आमदनी होगी. पर्यटकों के लिए और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी.
जयपुर में नए साल का स्वागत बता दें कि विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट समेत गुलाबी नगरी के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा सैलानी पर्यटन नगरी आमेर पहुंचे रहे हैं. पर्यटकों में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ज्यादातर सैलानी अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर भ्रमण कर एंजॉय किया. नए साल पर होटल्स में भी बुकिंग फुल है.