राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक किसान ने उगाया ऐसा अद्भूत टमाटर , 1 साल तक नहींं होगा खराब - सूखे चेरी टमाटर

जिला हमीरपुर के मझोग कस्बे के एक किसान ने इस प्रकार के टमाटर को उगाने में सफलता हासिल की है. किसान विनोद उगाए गए चेरी टमाटर को काटकर सुखाकर रख लेते हैं. इसके बाद चेरी टमाटर मैटेरियल को बंद पैकेट में रखा जाएगा. एक साल तक की अवधि में जब चाहे इसे पैकेट से निकालकर तड़के में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

हमीरपुर के किसान ने उगाया 1 साल तक इस्तेमाल होने वाला टमाटर

By

Published : Jul 23, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:18 PM IST

हमीरपुर/जयपुर :जल्दी खराब होने वाली सब्जियों में शामिल टमाटर का अब 1 साल तक इस्तेमाल संभव है. टमाटर की यह वैरायटी को उगाकर किसान मालामाल हो सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के मझोग कस्बे में पहली बार एक किसान ने इस टमाटर को उगाने में सफलता हासिल की है. किसान विनोद अब यहां पर उगाए गए चेरी टमाटर को काटकर सुखाते हैं. इसके बाद चेरी टमाटर मैटेरियल को बंद पैकेट में रखा जाएगा. एक साल तक की अवधि में जब चाहे इसे पैकेट से निकालकर आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा.

खास बात यह है कि चेरी टमाटर की कीमत सूखने के बाद प्रति किलो 360 रुपये हो जाएगी. वर्तमान में मझोग के किसान इसे 120 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रहे हैं. चेरी टमाटर को काटकर इस पर नमक का छिड़काव कर इसे धूप में सुखाया जा रहा है. बता दें कि मझोग में किसान विनोद ने पॉली हाउस में चेरी टमाटर उगाया है. हिमाचल के नौणी विश्वविद्यालय की ओर से तैयार इस टमाटर की किस्म का बीज जाइका प्रोजेक्ट के तहत विनोद को उपलब्ध करवाया गया था.

हमीरपुर के किसान ने उगाया अद्भूत टमाटर , 1 साल तक नहींं होगा खराब

चेरी टमाटर को लोग आम पापड़ की तरह खा सकते हैं. चेरी टमाटर का स्वाद मीठा होता है. वहीं सैंडविच में सलाद के रूप में भी चेरी टमाटर को इस्तेमाल किया जाता है. चेरी टमाटर ब्लड प्रेशर और मोटापा कम करने में काफी सहायक हैं. इसमें फाइबर, विटामिन सी और पोटैशियम सहित कई अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details