जयपुर. प्रदेश में 1 मई से नया सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों में समय पर किताबें पहुंचाने का संकट मंडराने लगता है और ऐसा कयास इस बार भी लगाया जा रहा है क्योंकि इस बार पाठ्यक्रम में कई बदलाव देरी से होने से पाठ्यपुस्तक मंडल तक सीडी भी देरी से पहुंची हैं. लेकिन इस बार पाठ्यपुस्तक मंडल किताबें समय पर छपवाने का और स्कूलों में पहुंचवाने का वादा कर रहा हैं. प्रदेश में इस बार पौने चार लाख किताबों की छपाई की जा रही है.
राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर तक जाएंगी नए सत्र की किताबें - gram panchayat level
प्रदेश में इस बार पौने चार लाख किताबों की छपाई की जा रही है. पाठ्यपुस्तल मंडल के अध्यक्ष सत्तार खां ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार समय पर किताबें स्कूल में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
पाठ्यपुस्तक मंडल
पाठ्यपुस्तक मंडल के अध्यक्ष सत्तार खां ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार समय पर किताबें स्कूल में पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. वही किताबों को दो चरणों में भेजा जाएगा. पहला चरण 10 मई को रहेगा और दूसरा जून के मध्य में दी जाएगी. अध्यक्ष खां ने बताया कि पहली बार किताबों को ब्लॉक स्तर पर ना भेजते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक भेजी जाएगी ताकि स्कूलों के लिए सहूलियत हो.