राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल...9 थानाधिकारी इधर-उधर - jaipur

राजधानी के पुलिस महकमे में देर रात पुलिस आयुक्त जयपुर ने हलका फेरबदल किया. फेरबदल में 9 थानाधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने ये आदेश जारी किए है.

9 थानाधिकारीयों को किया गया इधर-उधर

By

Published : Jun 16, 2019, 4:03 PM IST

जयपुर.पुलिस विभाग की ओर से देर रात थानाधिकारियों के ट्रांसफार्मर की सूची निकाली गई जिसमें 9 थानाधिकारियों के तबादलें किए गए है. कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के आदेश पर पुलिस महकमे में ये बदलाव किया गया हैं.

राजधानी के पुलिस महकमे में देर रात पुलिस आयुक्त जयपुर ने हलका फेरबदल किया. फेरबदल में 9 थानाधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने ये आदेश जारी किए है.

9 थानाधिकारीयों को किया गया इधर-उधर

इन थानाधिकारीयो के हुए तबादले :

1. रविंद्र सिंह को पहुंचे ज्योति नगर थाना
2. राजकुमार शर्मा पहुंचे मानव तस्करी यूनिट
3. सोनचंद वर्मा होंगे अब टीआई दक्षिण यातायात
4. राजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे अब थानाधिकारी सदर
5. ब्रजभूषण अग्रवाल अब होंगे थानाधिकारी बगरू
6. संजीव चौहान अब करेंगे सड़क दुर्घटना अनुसंधान विभाग में काम
7. विजय सिंह मानव तस्करी यूनिट उत्तर में भेजे गए
8. सवाई सिंह रतनु होंगे सीआईयू आयुक्तालय प्रभारी
9. नरेंद्र धायमा प्रभारी तकनीकी सेल में पहुंचे

गौरतलब है कि प्रदेश में नई सरकार आने के बाद से ही हर महकमे में लगातार फेरबदल होता आ रहा है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस महकमे में अधिकारियों के तबादले हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details