राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए जिलों में 50 पुलिसकर्मियों का जाब्ता भिजवाएंगे रेंज आईजी, इस तरह होगा पुलिसकर्मियों का समायोजन - Jaipur Latest News

राजस्थान में जिलों के पुनर्गठन के बाद नए जिलों के क्षेत्राधिकार में आने वाले थाने, पुलिस चौकियां और अन्य पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी वर्तमान जिलों से नए जिलों में समायोजित हो जाएंगे. इसके साथ ही नए जिलों में रेंज से 50 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता भी भेजा जाएगा.

Police Team in New Districts
पुलिसकर्मियों का जाब्ता

By

Published : Aug 8, 2023, 10:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान में नए जिलों के पुनर्गठन के बाद अब पुलिस का खाका भी बदल जाएगा. जिलों के पुनर्गठन के बाद नए जिलों के क्षेत्राधिकार में आने वाले थाने, पुलिस चौकियां और अन्य पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी वर्तमान जिलों से नए जिलों में समायोजित हो जाएंगे. इसके साथ ही नए जिलों में रेंज से 50 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता भी भेजा जाएगा.

इस संबंध में डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी (मुख्यालय) संजय अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं. इसमें बताया गया है कि नवसृजित जिलो के क्षेत्राधिकार में आने वाले पुलिस थानों, चौकियों, उप अधीक्षक कार्यालयों और अन्य सभी पुलिस कार्यालयों में वर्तमान में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी स्वतः ही नवसृजित जिलों में समायोजित माने जाएंगे. इसके अलावा सभी रेंज आईजी अपने क्षेत्राधिकार के जिलों से कम से कम 50 पुलिसकर्मियों का जाब्ता (कांस्टेबल से लेकर उप निरीक्षक तक रैंक के) अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले हर नवसृजित जिले को मुहैया करवाएंगे. यह जाब्ता नवसृजित जिलों के एसपी के निर्देशन में काम करेगा.

पढ़ें :Notification of new districts : जोधपुर हुआ तीन जिलों में विभक्त, संभाग में रहेंगे छह जिले

नए जिलों में कितनी नफरी, अब तय होगा : इस आदेश में यह भी कहा गया है कि नवसृजित जिलों और रेंज में कुल कितनी नफरी होगीं इस संबंध में पुनर्गठन शाखा द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. तब तक यह व्यवस्था अस्थाई रूप से की जा रही है. स्थाई व्यवस्था होने तक नए जिलों में भेजे गए सभी पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्ते उनके वर्तमान पदस्थापन जिलों से ही आहरित होंगे.

8 उपाधीक्षक रैंक के आरपीएस अधिकारी बदले : इसके साथ ही प्रदेश में उपाधीक्षक रैंक के 8 आरपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. इस संबंध में डीजीपी उमेश मिश्रा ने आदेश जारी किए हैं. इसके अनुसार, खींवसिंह को वृत्ताधिकारी, कोटा शहर (प्रथम), विकास ढींढवाल को वृत्ताधिकारी, खंडेला (सीकर), विवेक सिंह को वृत्ताधिकारी, शिवगंज (सिरोही), हर्षित शर्मा को उपाधीक्षक, जीआरपी (अजमेर), गोपाल सिंह ढाका को वृत्ताधिकारी, बुहाना (झुंझुनूं), किशोरीलाल को उपाधीक्षक, सीआईडी (एसएसबी) कोटा और राहुल जोशी को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, टोंक लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details