जयपुर. राजस्थान सरकार ने देर रात 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा को राजस्थान पुलिस का नया मुखिया डीजीपी बनाने के आदेश जारी किए हैं (Rajasthan New DGP). इसके बाद से ही उमेश मिश्रा को आईएएस, आईपीएस व शुभचिंतक बंगले पर आकर बधाइयां दे रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम जब उमेश मिश्रा के बंगले पर पहुंची तो वहां पर मिश्रा से मिलने वाले लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था जो हाथों में गुलदस्ते लिए उमेश मिश्रा को बधाइयां प्रेषित कर रहे थे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उमेश मिश्रा ने कहा कि वह 3 अक्टूबर को डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे और उसके बाद ही वह उनकी रणनीति व कार्य योजनाओं को लेकर बात करेंगे. देर रात राजस्थान सरकार ने जैसी ही उमेश मिश्रा पर विश्वास जताते हुए उन्हें डीजीपी बनाए जाने की घोषणा की उसके बाद से ही उमेश मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लग गया.
गोविंद देवजी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के किए दर्शन: ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुशी जाहिर की. बताया कि उन्होंने आज अपने दिन की शुरुआत जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर की. उमेश मिश्रा काफी प्रसन्न नजर आए और अपने शुभचिंतकों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते दिखे. उमेश मिश्रा अपने सौम्य स्वभाव और बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं.