जोबनेर (जयपुर).कोरोना का सितम ऐसा है कि बच्चों को मां के बिना रहना पड़ रहा है. पति के इलाज के लिए एक मां को अपने बच्चों को छोड़कर जयपुर के RUHS अस्पताल जाना पड़ा, जिसके बाद जन प्रतिनिधियों ने इंसानियत दिखाते हुए तीनों बच्चों को बाल शिशु गृह भिजवा दिया है.
जोबनेर के कोविड सेन्टर में कोरोना संक्रमित नेपाल का एक व्यक्ति भर्ती हुआ. डाक्टर गोवर्धन सोखिया ने बताया, मरीज का शुगर लेवल बढ़ रहा था. उसकी वजह से उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. इस स्थिति में जयपुर RUHS के डाक्टर से बातकर मरीज को जयपुर रेफर किया गया.
वहीं डॉक्टर ने उसकी पत्नी को साथ आने के कहा, लेकिन मरीज के साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे. जब डॉक्टर ने मरीज की पत्नी के साथ तीन बच्चों को देखा तो अचरज में पड़ गया. वहीं महिला का कहना था, अब जब मेरे पति को जयपुर रेफर कर रहे तो मैं अपने तीनों बच्चों को किसके सहारे छोडूं. यह कहकर महिला कोविड सेन्टर में ही रोने लगी.