जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी पड़ोसी मौके से फरार हो गया. इस संबंध में शुक्रवार देर रात छात्रा के पिता ने पड़ोसी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें:Rape Attempt Case : इलाज के बाद बच्ची को ICU में किया शिफ्ट, डॉक्टरों ने बताई रूह कंपाने वाली बात
26 जनवरी की घटना: सोडाला थानाधिकारी सत्यपाल ने बताया कि परिवादी की 15 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है, जो 26 जनवरी की दोपहर घर पर पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान एक सवाल का जवाब नहीं आने पर छात्रा जवाब जानने के लिए पड़ोस में रहने वाले युवक के पास गई. इस दौरान युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. छात्रा के विरोध करने पर जब पड़ोसी नहीं रुका तो छात्रा चिल्लाने लगी, जिस पर पड़ोसी वहां से भाग गया.
पढ़ें:Rape Case in Jaipur: नौकरी का झांसा देकर परिचित ने किया युवती से दुष्कर्म, अश्लील Video बना ठगे 8 लाख
आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस: थानाधिकारी सत्यपाल के अनुसार, पड़ोसी युवक का छात्रा के घर पर आना-जाना था. वह पढ़ाई के सिलसिले में कई बार युवक से मदद ले चुकी थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद डरी सहमी छात्रा अपने घर वापस लौट आई. डर की वजह से अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया. इस दौरान छात्रा गुमसुम रहने लगी. वहीं, जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तब जाकर छात्रा ने आपबीती बताई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.