राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन शहरों के संग अभियान: लापरवाही बरतने पर 11 नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस - 11 नगरीय निकाय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने वाले 11 नगरीय निकाय अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इन अधिकारियों से 7 दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

prashasan shahron ke sang
prashasan shahron ke sang

By

Published : Nov 2, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में लापरवाही बरतने वाले 11 नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, पाली, जालौर नगर परिषद और नदबई, आबू रोड, आबू पर्वत, सादुलशहर, सलूंबर, पिलानी नगर पालिका को पट्टे जारी करने की धीमी रफ्तार पर नोटिस भेजा है. जिसका 7 दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है.

अभियान के शुरू होने से पहले अभियान के दौरान निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां किए जाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. लेकिन प्रदेश के 11 निकायों ने इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते इन निकायों में पट्टों के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण/स्वीकृति की प्रगति बहुत कम है.

निकाय प्राप्त आवेदन जारी पट्टे स्वीकृत निस्तारित प्रकरण
भीलवाड़ा 133 0 14 14
सवाई माधोपुर 2033 64 71 135
गंगापुर सिटी 1140 74 0 74
पाली 1743 125 14 139
जालौर 426 50 0 50
नदबई 253 0 0 0
आबू रोड 189 0 0 0
आबू पर्वत 21 1 0 1
सलूंबर 100 0 0 0
पिलानी 252 2 0 2
सादुलशहर 143 0 0 0


इन 11 नगरीय निकायों में भीलवाड़ा, नदबई, आबू रोड, सादुलशहर और सलूंबर ऐसे निकाय हैं, जहां अब तक एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है. ऐसे में इन नगरीय निकायों को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना नहीं किए जाने की स्थिति में लापरवाही माना गया है.

पढ़ें:BSTC अभ्यर्थियों के सामने झुका पुलिस प्रशासन, देर रात वार्ता कर तुड़वाया आमरण अनशन

नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से सात दिन में अभियान की मंद गति होने का कारण पूछा गया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details