राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनोरोग चिकित्सक के घर NDPS श्रेणी की दवा मिलने का मामला: कोर्ट ने चिकित्सक को भेजा जेल - Rajasthan drugs department

जयपुर के मनोरोग चिकित्सक अनिल तांबी को बुधवार को एनडीपीएस कोर्ट ने 3 जनवरी तक के लिए जेल भेज (NDPS court sent psychiatrist to jail) दिया. तांबी को एनडीपीएस श्रेणी की दवाइयों को गैरकानूनी तरीके से बेचते और स्टोर करते हुए गिरफ्तार किया गया था.

NDPS court sent psychiatrist to jail after arrested selling and storing illegal NDPS category drugs
मनोरोग चिकित्सक के घर NDPS श्रेणी की दवा मिलने का मामला: कोर्ट ने चिकित्सक को भेजा जेल

By

Published : Dec 21, 2022, 9:27 PM IST

जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में गत 29 नवंबर की रात सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स और राजस्थान ड्रग डिपार्टमेंट की संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस श्रेणी की दवाइयों को गैरकानूनी तरीके से बेचते और स्टोर करते हुए गिरफ्तार (Psychiatrist arrested with illegal drugs in Jaipur) किए गए नामी मनोरोग चिकित्सक अनिल तांबी को बुधवार को कोर्ट ने 3 जनवरी तक जेल भेज दिया. चिकित्सक अनिल तांबी को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया. जहां एसपीपी शंकरलाल ने कोर्ट से चिकित्सक को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. जिस पर एनडीपीएस कोर्ट के जज सुनील रणवाह ने चिकित्सक तांबी को 3 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए.

यह है पूरा मामला: ड्रग डिपार्टमेंट को यह इनपुट मिला था कि चांदपोल बाजार स्थित राजस्थान मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर से बड़ी तादाद में एनडीपीएस श्रेणी की दवाएं मालवीय नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर भेजी जा रही हैं. जिस पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स व ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापा मार बड़ी तादाद में बिना लाइसेंस के बिकती हुई एनडीपीएस श्रेणी की दवाएं बरामद की. उसके बाद चिकित्सक तांबी के घर पर छापेमारी के दौरान भी बड़ी तादाद में एनडीपीएस श्रेणी की दवाइयां पाई गईं. इसके बाद टीम ने मौके पर मौजूद तमाम रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की और चिकित्सक तांबी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:High court on NDPS cases: एनडीपीएस केस में वाणिज्यिक मात्रा तय करने के लिए नशीले ड्रग के पूरे वजन की गणना होगी-हाईकोर्ट

नशे के इंजेक्शन बेचने पर 15 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त:राज्य में बढ़ते नशे की लत की रोकथाम को लेकर ड्रग कंट्रोल विभाग ने कार्रवाई करते हुए गैरकानूनी तरीके से नशे के इंजेक्शन बेचने पर जयपुर के 15 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए हैं. जयपुर के कई दवा विक्रेताओं ने राज्य से बाहर की फर्मों से एविल ड्रग के इंजेक्शन क्रय कर पिछले 8 महीने में करीब 2 लाख इंजेक्शन गैरकानूनी तरीके से बेच दिए. दवा विक्रेताओं द्वारा बिना बिल और चिकित्सीय परामर्श के यह इंजेक्शन बेचे गए. जबकि यह इंजेक्शन अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में ही लगाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details