जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में गत 29 नवंबर की रात सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स और राजस्थान ड्रग डिपार्टमेंट की संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस श्रेणी की दवाइयों को गैरकानूनी तरीके से बेचते और स्टोर करते हुए गिरफ्तार (Psychiatrist arrested with illegal drugs in Jaipur) किए गए नामी मनोरोग चिकित्सक अनिल तांबी को बुधवार को कोर्ट ने 3 जनवरी तक जेल भेज दिया. चिकित्सक अनिल तांबी को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया. जहां एसपीपी शंकरलाल ने कोर्ट से चिकित्सक को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. जिस पर एनडीपीएस कोर्ट के जज सुनील रणवाह ने चिकित्सक तांबी को 3 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए.
यह है पूरा मामला: ड्रग डिपार्टमेंट को यह इनपुट मिला था कि चांदपोल बाजार स्थित राजस्थान मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर से बड़ी तादाद में एनडीपीएस श्रेणी की दवाएं मालवीय नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर भेजी जा रही हैं. जिस पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स व ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापा मार बड़ी तादाद में बिना लाइसेंस के बिकती हुई एनडीपीएस श्रेणी की दवाएं बरामद की. उसके बाद चिकित्सक तांबी के घर पर छापेमारी के दौरान भी बड़ी तादाद में एनडीपीएस श्रेणी की दवाइयां पाई गईं. इसके बाद टीम ने मौके पर मौजूद तमाम रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की और चिकित्सक तांबी को गिरफ्तार किया गया.