जयपुर. भीलवाड़ा में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामले में राजस्थान पुलिस के रवैये को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नाराजगी जताई है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य के डीजीपी एमएल लाठर महिलाओं और बच्चियों के मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं हैं. केवल अपने पर्सनल काम में लगे हैं.
मिलने का टाइम मांग जवाब आया में रिटायर होने वाला हूं: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमारा ऑफिस 3 दिन से डीजीपी ऑफिस से तालमेल बिठा रहा है. लेकिन प्रदेश के डीजीपी को आयोग से मिलने का टाइम नहीं (DGP reply to Rekha Sharma) है. पहले तो कहते रहे मिलते हैं, लेकिन फिर वह मिलने से बचते रहे. आज सुबह से ही हम उनसे लगातार मिलने की बात कर रहे हैं. पहले तो सुबह से फोन नहीं उठा रहे थे. बाद में जब फोन उठाया तो कहा कि में तो रिटायर्ड होने वाला हूं. अपने पर्सनल काम वाइंड अप कर रहा हूं. आप से मिलने के लिए जूनियर को भेजता हूं.
रेखा शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पुलिस मुखिया ये जवाब बहुत ही चौंकाने और हैरान करने वाला है. इस तरह के जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है प्रदेश की सरकार और पुलिस महकमा कितना गंभीर है महिलाओं और बच्चियों को लेकर. प्रदेश में मासूम बच्चियों को बेचा जा रहा है. मानव तस्करी हो रही है और डीजीपी कहते हैं उनके पास टाइम नहीं है. रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, बच्चियों खरीद-फरोख्त सहित कई सारे मुद्दे थे, जिन पर हमें उनसे बात करनी थी. उनको बताना था कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति क्या है.
रेखा शर्मा ने कहा कि डीजीपी से भीलवाड़ा सहित कई अन्य मुद्दों पर बात करनी थी. आप सोच सकते हैं कि एक प्रदेश का डीजीपी महिलाओं के मुद्दों पर बात करने में इंटरेस्टेड नहीं है. यदि मुद्दों को गंभीरता से लेकर नहीं सुनेंगे नहीं तो, काम क्या करेंगे. दो साल से डीजीपी बने बैठे हैं, लेकिन आपको पता ही नहीं मुद्दा क्या है. लेकिन सुना तो जा सकता है. मुख्य सचिव से नहीं मिल पाई, वो किसी काम से गई हैं. लेकिन डीजीपी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि राज्य सरकार भी इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करेगी.