जयपुर.महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें संबल देने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से दिल्ली तक निकाली जा रही एनसीसी महिला कैडेट्स की साइकिल रैली बुधवार को जयपुर पहुंची. इस रैली में 13 महिला कैडेट्स भाग ले रही हैं. जयपुर पहुंचने पर एनसीसी राजस्थान निदेशालय की ओर से रैली में शामिल महिला कैडेट्स और स्टाफ का स्वागत किया गया. इस साइकिल रैली को 'महिला शक्ति का अभेद्य सफर' नाम दिया गया है.
राजस्थान निदेशालय एनसीसी के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा और ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार की ओर से 'महिला शक्ति का अभेद्य सफर साइकिल रैली' का जयपुर पहुंचने पर बुधवार को विजय द्वार कैंटेनमेंट एरिया में स्वागत किया गया. एयर कमोडोर ने रैली को फ्लैग इन कराया. 10 जम्मू एंड कश्मीर राइफल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रंजन कुमार और लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह योगी ने भी जोश के साथ राजस्थानी परंपरा से रैली का स्वागत किया.
पढ़ें:गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे राजस्थान NCC कैडेट्स, दिल्ली के लिए रवाना हुआ दल
एनसीसी के मीडिया कोऑर्डिनेटर नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक के तत्वावधान में मातृशक्ति के प्रति सम्मान और संबल देने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से दिल्ली तक 'महिला शक्ति का अभेद्य सफर साइक्लाथोन रैली' की शुरुआत 8 दिसंबर को की गई थी. इस रैली में गुजरात निदेशालय के बड़ोदरा ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग एवं कर्नल वी एम सिंह के नेतृत्व में 13 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स भाग ले रही हैं. यह रैली 33 दिनों में 3666 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और इसका समापन 28 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री रैली में समापन किया जाएगा.