राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुुरबीरपाल सिंह रहेंगे राजस्थान के दौरे पर - NCC DG to meet Governor and CM of Rajasthan

एनसीसी (नेशनल कैडेट्स कोर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह कल से प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राजस्थान एनसीसी निदेशालय के नए भवन का ​लोकार्पण करेंगे.

NCC Director General
लेफ्टिनेंट जनरल गुुरबीरपाल सिंह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 4:09 PM IST

जयपुर. एनसीसी (नेशनल कैडेट्स कोर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह बुधवार से तीन दिन राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दौरे के दौरान गुरबीरपाल सिंह एनसीसी निदेशालय राजस्थान के नव -निर्मित भवन का भी लोकर्पण करेंगे. साथ ही उनका राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि एनसीसी नई दिल्ली के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह 13 से 15 सितम्बर तक राजस्थान का दौरा करेंगे. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) भी मिल चुका है. शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर बुधवार को महानिदेशक सिंह जेवीवीएनएल ऑफिस के पास, कन्टोनमेंट एरिया झोटवाड़ा रोड पर बने एनसीसी निदेशालय राजस्थान के नए भवन का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण से पहले राजस्थान निदेशालय एनसीसी के जयपुर ग्रुप के आर्मी, नेवी एवं एयर विंग कैडेट्स की ओर से महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

पढ़ें:एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने संभाली एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक की कमान

महानिदेशक गुुरबीरपाल सिंह दौरे के दौरान राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्थान की मुख्य सचिव एवं दक्षिण पश्चिम कमांड के आर्मी कमांडर से भी मुलाकात करेंगे. राजस्थान निदेशालय एनसीसी के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा और निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार शौर्य चक्र विजेता भी उनके साथ रहेंगे. गुरबीरपाल सिंह एनसीसी निदेशालय में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा ग्रुप के ग्रुप कमांडरों, एनसीसी राजस्थान के उच्च अधिकारियों एवं स्टाफ से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सत्येंद्र शर्मा उन्हें राजस्थान एनसीसी में चल रही आर्मी, एयर और नेवी विंग की शैक्षिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी देंगे और प्राप्त उपलब्धियों के बारे में अवगत कराएंगे.

पढ़ें:एनसीसी के महानिदेशक राजस्थान दौरे पर, राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात

सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि महानिदेशक गुुरबीरपाल सिंह ने सन 1987 में पैराशूट रेजीमेंट में कमीशन लिया. वे डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, उच्च कमान पाठ्यक्रम तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक हैं और पूर्व में वे नागालैंड, सियाचीन ग्लेशियर में कंपनी कमांडर रहे हैं. उन्होंने कश्मीर और यूनिफिल (UNIFIL) में एक विशेष फोर्स बटालियन की कमान संभाली और वे नियंत्रण रेखा पर भी इंंफैन्ट्री डिवीजन के कमाण्डर रहे हैं. उन्होंने मिलिट्री ऑपरेशन निदेशालय में भी कार्य किया है और पूर्व में स्वयं भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details